How did hearts turn cold as stone, how did minds go blind?
To shoot at souls so innocent, with no mercy in their mind.
They knew no fear of any God, no tremble in their hand,
No face could move them, no tears could make them understand.-
धरती उनसे पूछ रही है,
आखिर क्यू खून की नदियाँ बेह रही|
बिलख कर रो रही,
अखिर क्यू बेगुनाहों को सज़ा मिल रही|
-
समझ नही आता आख़िर देश में ये हो क्या रहा है
धरती माँ की रक्षा कर रहा था जो कल तक
आख़िर आज उसका ही लाल रो क्यों रहा है
बिन सोचें बारे अपनो को वो जिहादियों से लड़ते रहे
नमन है मुझे उनकी देश भक्ति को
देश के लिए शहीद हो गए वो देखते ही देखते
माँ की गोद में सलाम है उनकी देशभक्ति को
जहाँ एक तरफ़ पूरी दुनिया लड़ रही है एक बीमारी से
डूब मरो सालो जो जिहाद के नाम तबाह करते हो
किसी ज़िंदगी को आतंक जैसी महामारी से
धरती माँ के लाल तो मरकर अमर हो गए हमेशा के लिए
वो सब रियल हीरोज सितारें बन गए हमेशा के लिए
ये सितारें तो जन्नत में जाएंगे और तुम जिहादियों को
ज़हनुम्म भी नसीब न होगा
ये रियल हीरोज थे हमारे तिरंगे में लिपटे तो पूरा देश
इनका हुआ जिहाद जिहाद करने वाले तेरे कोई न करीब होगा
-
On Call,
He: Happy Valentine's Day, love.
She: Wishes to you too, my Valentine.
He: So what gift do you want this year?
She: Nothing, just your presence MAJOR.
He: Love, you know naa (gets cut off in between)
She: Yeah-yeah I know. But you haven't been home since 10 months. Can't you take leave for few days.
He: Ok, I will try.
She: No, I want you to promise me.
He: Ok promise. Now, bye love.
She: Bye.
He kept his promise.
Draped in the TRICOLOUR,
he came home.
-
You find no time to weep .
I've seen people dying in funeral prayer at the same place where their loved one's were killed .
#Terrorattack-
कफ़न ए मौत का ओढ़ कर चला था मैं,
निहत्ता ही वतन पर कुरबान हुआ था मैं!!
इंकार था ऐसी मौत से हर सिपाही को,
काश २ गोली तो दाग़ पाता वतन की रक्षा में !!!!
-
(अमर जवान)
तुम नामर्द दुश्मन हमें क्या मारोगे,
हम हिन्द भूमि के वीर योद्धा,
मातृभूमि पर जान लुटा कर अमर हो जाएंगे !
तुम शत्रु पीठ पीछे हम पर हमला कर,
नहीं मार सकोगे हमारे जज्बे को,
हम मर कर भी अमर जवान कहलायेंगे !
नापाक हरकतों का बदला ले कर रहेंगे,
मिटा कर इस धरती से तुम्हारे अस्तित्व को,
और शान से हम तिरंगा को लहराएंगे !!
- महफूज़ रहमान-
Their hands dont tremble
While commiting such a heinous act
Coz their soul is long dead..
But what about the living dead ?
What do the soulful people do?
Do they stand united against terrorism?
No..they can't..
Coz boss nothing over and above Religion and Power !!!
-