मयस्सर तुझे वो तारों का जहान होगा
रुबरु तुझसे भी मुहब्बत का खुदा होगा
क़ुर्बत में तेरे कैद कोई रहनुमा होगा
सोहबत में उसकी तू भी सबसे जुदा होगा
दर्द में डूबा फिर वो आसमां भी होगा
आँसुओं से उसके तर हर ज़र्रा होगा
वर्षों बाद मुलाकात का वो समा होगा
हँसते लब और नम आँखों में वक्त थमा होगा
दुआओं में किसी के तू हर रोज बसता होगा
खुदा भी परेशान उससे उसपर हँसता होगा
मयस्सर तुझे वो तारों का जहान होगा
रुबरु तुझसे भी मुहब्बत का खुदा होगा
-
बिन देखे ही लगती है तू सबसे हसीं
तेरे नैनो के तिलिस्म के मजधार में मेरी धड़कन फंसी
ख़ुदा की भी सांसे रुक जाती होगी तेरे हुस्न का दीदार करके जब तू दिखाती है अपनी नूरानी हँसी।-
❤"Ek duniyaa mere bhi hai jisme"❤
Tumhari aanshu baarish ki boond ke jaam hai,🤗
Tumhari muskurahat indradhanush ke smaan hai,😍
Tumhari aankhe nashe ka ek paigam hai,😘
Main ek shaayar hun pagal tumhari taarefe likhna mera kaam hai.....-
सपने गिरवी रख दूंगा एक तुझे पाने की खातिर ,
फिर हद से गुजर जाऊंगा एक तेरे साथ के खातिर ।
जरा वक्त दे जीत जाऊं ये लड़ाई मैं अपने आप से ,
तारे पाँव में चांद बालों में लगा दूंगा एक तेरी मुस्कान के खातिर।-
तारीफ दिल से की जाती हैं,
उसमे मेहनत नहीं लगती ।
और जो तारीफ करने में मेहनत लगे,
उसे झूठी तारीफ कहते हैं ।।
-
Aap k husn ki tareef ko
Log shayari samajh Bethe .
Aap se pyaar kya hogeya
Log hamein nakara samajh bethe.
Socha tha aap samjhenge haal e Dil,
Lakin aap to sab k tarah hamein awara samajh Bethe.-
तेरी मासूम सी सूरत मेरे दिल में उतर जाती है,
एक नज़र जो तु देख भर ले ज़िंदगी संवर जाती है,
ख़्वाबों मे तु, ख़्यालों मे भी तु, तु ही हर एक नजारे में,
तुझे भला भूल जाऊं कैसे, तू मुझे हर जगह नजर आती है...-