I have spent countless sleepless nights
wondering what's worse-
You, who left far too early
or
Your memories, which have stayed far too long.-
Sabar karo itna ki ishq behuda na bane
Khuda mehboob bane lekin,
Mehboob khuda na bane!-
ना दुख, ना ज्यादा सुख इसे मुक्त भावों का मन चाहिए
नींद आने को तो "अपने वश में ख्वाबों का दर्पण चाहिए-
Words flutter out of the window,
your name etched on the walls.
I stare at it with utter confusion
and decide: instead of erasing,
I will sleep with my eyes closed.-
तुम्हारी नज़रों से, जानने वाले लोग मुझें..
झूठ के नाम से जानते है वो लोग मुझें !!-
रात को जल्दी बीत जाने का हुक्म दे दो..
ख़्यालों को अब लेनी होगी रुख्सत हुक्म दे दो..
कंधा भीगा हो तुम्हारा मेरे आँसुओ से,
बस मेरी इस आखिरी सज़ा का फरमान जारी कर दो ।।-
I was having sleepless nights thinking about her,
and i realised suddenly that my thoughts went restless.-
जनाजे पर लगी भीड़ को देखा तो मरने का अफ़सोस सा हो रहा था,
जीते जी कभी मिला ही नहीं वो शख़्स जो एक कोने मे खड़ा खूब रो रहा था!-
हर रोज हर पल बस तुम्हारा ही ख़्याल
ना जाने किस क़र्ज़ की किश्त हो तुम...-