हम परिंदों का दुख, अलग दुख है;
ना ज़मीं के, न आसमां के हैं।-
Shivam Tiwari
(Shivam Tiwari)
1.7k Followers · 73 Following
मेरा चेहरा मेरा अपना नहीं है,
उदासी को किसी ने शक्ल दी है।
Instagram: shivam.tiwari294
Allah... read more
उदासी को किसी ने शक्ल दी है।
Instagram: shivam.tiwari294
Allah... read more
Joined 22 July 2017
23 APR 2020 AT 19:10
इश्क़ करना भी और जताना भी।
डूबना भी है, पार जाना भी।
उसके ग़म से उदास रहता हूँ,
ये मुहब्बत भी है, बहाना भी।-
11 MAR 2020 AT 15:08
हज़ार लहरें पलट रही हैं, बिखर रही हैं;
हमें समंदर सिखा रहा है, उदास रहना।
अगर फ़रार-ए-ग़म-ए-जहाँ है, तुम्हें मोहब्बत;
तुम्हें हमारा ये मशविरा है, उदास रहना।-
8 JAN 2020 AT 12:07
इक भूख का मारा बच्चा जब,
दुनिया से निवाला माँगेगा,
रातों को उजाला माँगेगा,
हम लोग लड़ेंगे मज़हब पर।
हम लोग लड़ेंगे...
(Caption में पूरी रचना)-
8 OCT 2019 AT 19:42
हवा का ज़ख़्म छूकर आ गया है।
ये गुल जो ख़ुदकुशी पर आ गया है।
कहानी रुक गई है उसके चलते,
कोई किरदार बाहर आ गया है।-