The rain on your skin,
Smelt of desire and sin,
Craving for the silent rust,
To heart of blood.
Temptations of gods,
Who am I?
To let go moments of eternity.
Even though I know,
It is the end of me,
For the quivering lips of fate,
Whispered unto me,
The name of you.-
रात जी भर के रोना, सुबह खिलखिलाना
ये आसमानों ने मुझसे क्या-क्या सीख लिया
- सुप्रिया मिश्रा-
जो आवाज़ें
दूर से मीठी सुनाई देती थी,
आज शोर हैं।
ये शहर बहुत शोर करता है।
सोना मुश्किल है,
जागना और मुश्किल।
सुन पाना, नामुमकिन।
मगर देखोगे तो जान पाओगे
ये शहर बातें करता है,
कहता है
" नहीं है
धूप में नहीं, बरसतों में नहीं।
थकना नहीं है
रास्तों में नहीं, मंजिलों पर नहीं।
डरना नहीं है
अंधेरों में नहीं, रातों से नहीं।
खोना नहीं है
झूठ में नहीं, खाबों में नहीं।"
ये शहर कहता है,
सब शोर है।
- सुप्रिया मिश्रा-
कोई बारिश-ए-कतरा ही टपक कर सुकून दिला जाए दिल को,
इन पत्थर के आशियानों में घुटन बहुत है।-
ये हवाएं, ये बादल, ये बारिश, ये मौसम
खुदा ने क्या सज़ा बख़्शी है मोहब्बत की
- सुप्रिया मिश्रा-
कल शाम
बादल गरज रहे थे।
कल शाम
बहुत देर तक बरसात हुई।
कल सुबह
देखा था मैंने
कुछ बादल,
दो बादलों को
ज़बरदस्ती
दूर
खींचे ले जा रहे थे।
- सुप्रिया मिश्रा-
You were at your poetic best
When it rained
Coz I'd given you many metaphors
When it never rained..-
किसी ज़मीं के दामन में सिमट रहा है
ये 'आसमाँ' है, बूँद बनके बरस रहा है-
Raindrops falling from the cloudy sky,
Their sound of touching the earth & Rain drenching the roads dry...
Flowers & leaves are fresh to be seen, look at my garden,
how delighted are those plants green...
It felt as the rain enveloped me in a warm embrace,
How blissful it was when a raindrop touched my face...
Though the weather more cold did feel,
but the warmth given by the rain to my heart filled me with a new zeal.
-
Be successful like rains,
to step down and nurture rest of
the lives on ground.-