QUOTES ON #PULWAMA

#pulwama quotes

Trending | Latest
15 FEB 2019 AT 10:11

हम तो सिर्फ़ बातें करते हैं,
अपने "valentine" के लिये "जान" देने की l

हमारे जवानों नें अपनी "महबूबा" के लिये,,
"जान सच में दे दी" ll

-


15 FEB 2019 AT 1:30

जवान थे वो
ज़िंदगी बाक़ी थी

जवान थे वो
ज़िंदगी काफ़ी थी

-


17 FEB 2019 AT 11:05

इश्क़ गर वतन से हो तो दमदार होना चाहिए
लहू का एक - एक कतरा यहां कर्जदार होना चाहिए।

-


26 JAN 2019 AT 21:15

तेरा वैभव अमर रहे माँ !
हम दिन चार रहें न रहें

-


14 FEB 2019 AT 21:04

Valentine's Day

(Read full story in caption)

-


15 FEB 2019 AT 19:00

....

-


15 FEB 2019 AT 13:08

यहां गुलाब देकर लोग मोहब्बत जताते रहे ,
और वहाँ चुपके से जान देकर,
वो देश का कर्ज अदा कर गए ...........
😔😔😔😔😔😔😔

-


15 FEB 2019 AT 15:03

क्यू आज इंसान ही इंसानियत
का खून करने से बाज़ नही आ रहा
क्यू आज हर तरफ रंगो की जगह
बहता खून नजर आ रहा है क्यूं
क्या हाथ नहीं कांपते उनलोगो
( लोग कहने में भी शर्मिंदगी हो रही है) के
लोगो का खून बहना इंसानियत को
शर्म सार करना क्या बस यही रह गया है
इस दुनिया में आखिर क्या कसूर था
उन वीरों का बस यही ना की
वो अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए
हर पल हर दम अपनी आखिरी सांस
तक खड़े रहते है एक प्रहरी बनकर 🙏🙏
आज इस देश का हर नागरिक
इंसाफ चाहता है अपने उन
सभी जवान भाईयो की
शहादत का जो कुर्बान हो गए
अपने देश के लिए😢🙏🙏

-


15 FEB 2019 AT 14:58

आज देश की फिजायें मुझे मारने को आ रही हैं
न जाने कितनी मांओं की चीखे मेरे कानों मे आ रही हैं
- ©सचिम यादव

-


15 FEB 2019 AT 9:16

आज में सहमी हूँ..

ये सोच कर की तुम चले गये हो..
वतन के प्यार में तुम हम सब से नाता तोड़ गये हो..
तुम कहते थे मज़ाक में तुम से किये वादे में तोड़ जाऊँगा पर वतन से किये वादे में निभाउंगा देख लेना तुम एक रोज मुझे में तिरंगे में लिपटा आऊंगा..

आज में सहमी हूँ..

की तिरंगे में लिपटे तुम आ गये..
महबूब-ए-वतन से किये हर वादे को तुम निभा गए हो..
उन 42 जवानो की शहादत में तुम भी अपनी शहादत लिखा गये हो..

आज में सहमी हूँ पर ख़ुश हूँ..
की अपने वतन से इश्क़ तुम निभा गए हो..
तुम तिरंगे में लिपटे अ गये हो..।।

-