QUOTES ON #NEEM

#neem quotes

Trending | Latest
25 NOV 2017 AT 23:13

I change my Tooth Brush everyday without money...
But , Still I'm rich by my Health...
#Neem stick

-


31 AUG 2021 AT 10:05

मैं तुम्हें गुलाब नही दूंगी
दूंगी कई नीम के पौधे
जो वक्त के साथ मुरझाएगें नही
सिर्फ बढ़ेंगे
प्रेम की तरह
मैं नही दूंगी तुम्हें कुछ क्षण की खुशबू
दूंगी शीतल सदाबाहर छांव
जो रहेगी मेरे बाद भी
तुम्हारे बाद भी
हाँ, एक दिन समझ जाएगी दुनियां
बदल देगी प्रेम के प्रतीको को
कर लेगी सृष्टि से प्रेम
ये दुनिया
एक दिन।

-


18 APR 2021 AT 0:58

तू है मीठी Dairy Milk जैसा ,🍫
और मैं ठहरा कड़वी नीम जैसा।। 🌿

-


1 MAR 2021 AT 11:49

सूकून देने वाली वो धूप अब जला रही है,
लगता है कि इस बार गर्मिया जल्द आ रही है !!

-


16 FEB 2020 AT 18:16

Kuch Is Taraha Hum Khud Ku Samjate Rahe,
Metta Paan Samaj Kar Neem Ki Patiyon Ku Chabate Rahe....

-


21 JAN 2018 AT 7:56

एक दफ़ा मैंने तेरे इश्क़ का जो नीम चख लिया,
कहते हैं इसके बाद कोई दवा नहीं लगती..

-


29 JUN 2018 AT 12:37

पिता के प्यार की छाया ,नीम सी महसूस होती है
जो दूर हो जाए ये छाया , जिदंगी भर जिदंगी रोती है

-


15 JUN 2020 AT 19:17

कुछ लोगों की बातें कड़वी लगे,
फ़िर भी सुन लेनी चाहिए।।
नीम कई मर्ज की दवा है जनाब।

-


16 MAY 2021 AT 22:39

जैसे गर्मी में
नीम की ठंडी छांव तले
गिरती है
निंबोलिया,
वैसे ही
दुख की धूप में
कविताएं
बनती है हमारी
सहेलियां।

-


26 MAR 2020 AT 15:31

क्यों हो उदास बरखुदार, लेखनी से घोलो मिठास,
हम भी चखे तुम भी चखो , होते किताबों के पकवान खास

-