Watch my YouTube channel 😄😄😄 psnd aye to like kre subscribe kre or Share kre thank you links given in the bio 😄😄😄😄 #support me
-
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं ।
कभी साथ चलता था कोई
अब अकेले चलें जा रहे हैं ।।-
बिखरे बाल ,सिमटी जिम्मेदारी और
अनगिनत ख्वाहिशों का वह दौर अच्छा था ..
यह तो तब की बात है अकिंत .....
जब मैं छोटा बच्चा था...-
I look at
the velvety blackness of sky
and I see the stars
adorning the night sky so bright
that even diamonds
feel shy.
And then I see the one
that breaks free and shoots to
I know not where.
O little star!
Will you take my wish to
the one too far?
Just tell her
that I'm a little lonely here.-
अपना सब कुछ खो कर भी,
मैं अपने पिता को वापस पाना चाहता हूँ..!
वही मेरे लिए भगवान थे,
जिनको मैं इतना चाहता हूँ..!
छीन लिया भगवान ने,
मेरे प्यारे भगवान को..!
जैसे छीन लिया है तालिबान ने,
यूँ अफगानिस्तान को..!
रह नहीं सकता उनके बग़ैर मैं,
पर रहने को मजबूर हूँ..!
उनके बिना तो मैं जैसे,
एक तुच्छ सा फ़क़ीर हूँ..!
उनके होने से मैं खुद को,
राजा सा समझता था..!
उनके बिना तो जैसे,
मैं एक लुटा पिटा सा चोर हूँ..!-
I still miss her not because she is with someone else, but I miss her because of her choice made which is still alive.
-
Last night I went to a PARTY to have some fun, but again I found the party - a dark corner
Cause still I MISS Someone.-
मेरी एक मिस
क्लास में मुस्कुराते हुए आतीं थीं
🚲
फिऱ भी
बच्चों को डबल धोके जाती थीं-