Be what you are!!
Because..
Copying from others,
Doesn't make you feel
Happy as how u wanna be💞-
मिट गई है जिंदगी की लज्जत जैसे किसी
आसारों पर आंधियों की खुमार हो
अंदर की बेपरवाही भी कहीं गुम होकर,
बस ओढ़ा कोई फीका मुस्कान हो
शायद जलती-बुझती ख्वाबों की लौ भी,
देखती कोई नई आस हो-
कि आज शायरों के मेंले थे,
किस्से और ग़ज़ले सुना रहे थे सभी,
सभी अपनी मोहब्बत को फरामोश बता रहे थे,
हमारी बारी से पहले,हमारी मौत ही आ गई जनाब,
क्योंकि जलने वाले हमारी परछाई में ही खंजर चला रहे थे💔
-
बदल तो सकता हूं खुद को चंद दिनो में।
पर अभी मेरी उम्र ही कितनी गुजरी है।।-
The last time I drew something,
it was
A Fashionable Dress...
I love to draw fashionable dresses.
Want to become a fashion designer.
Already finished
631 design of dresses
within 2 years.
It always helps me to
stay HAPPY LUCKY.
-
मैं कल क्या थी ।
मैं आज क्या हूँ।
और
मैं कल क्या रहूँगी,
ये सोचने के लिए मैं हूँ
मुझे नही दुनिया की सलाह ,
और नही दुनिया के लोगो को
बताने की जरूरत है ।।-
I will run..🏃🏃
When I can't run..🚫🏃
I walk..🏃
When I can't walk..🚫🏃
I craw....
But I will not stop in my life..
I keep moving.....😎😎-
कुंठाओं से भर कर -ए -इंसान, क्या जिंदगी जियेगा तू?
खुद भी जला है इस आग मे और दूसरे को भी जलायेगा तू !
-