गलती न करने की गिरेंटी वहीं देता हैं ,
जो कुछ नहीं करता हैं।-
I'm student of msc.
(bio side )
भौकने वाले भौकते हैं
और हम अपना काम करते हैं।।
Everyone should think so:-
I am Important.,
I am Beautiful.,
I am Strong.,
I am Special.,
I am the Best.-
लोग क्या समझेगे ।
ये सोचना हमारा काम नहीं,
हम तो वही करेगे जो हम चाहते है।
क्योंकि समझने वाला वहीं समझेगा,
जैसी उसकी सोच हैं।-
जीने का मज़ा भी तभी आता हैं ,
जब घोर अंधकार में तुम ,
चिराग़ बनकर सबके सामने आओ।-
की लोग मुझे क्या बोलते हैं?
क्या कहते हैं?
क्या समझते हैं ?
क्योकि लोग मुझे उतना ही समझते हैं ,
जितनी उनकी सोच हैं।😎-
को पहचानो ,
अगर आज तुम्हारी हार हैं ,
तो अवस्य कल तुम्हारी जीत होगी
वक़्त सबका आता हैं ,
तुम्हारा भी आएगा!
ऐ मुसाफिर हार कर बैठ मत ,
बस चलते रहो ,
वक़्त की ताक़त तुम्हें ,
दौड़ना क्या उड़ना सीखा देगी!
-
आग लगी हैं जग में प्यारे,
इसे कौन बुझाएगा ?
आग लगी हैं धर्म के नाम पर
इसे कौन बुझाएगा ?
आग लग गई हैं इंसानियत में
इसे कौन बुझाएगा ?
आग लग गई हैं इंसानो-इंसानो में
इसे कौन बुझाएगा ?
खाशियत हैं इस आग की ,
आग को आग से बुझाना
चाहते हैं ये इंसान!!-
नारी-नारी करते हो ,
क्या नारी को समझते हो?
दो कौड़ी के मर्द ये,
अपनी हैवानियत दिखाते हैं!
पैर की जूती समझते,
हैं इस नारी को ।
अपनी हैवानियत दिखा कर ,
समझते ये मर्दाग्नि हैं उनकी!!
ये सवाल एक नारी की हैं?
क्या ??
ये हैवानियत अपनी घर मे भी करते हो !!
नारी-नारी करते हो ,
क्या नारी को समझते हो ?-