𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙  
3.9k Followers · 9.1k Following

Signed to god 💯
Joined 24 October 2018


Signed to god 💯
Joined 24 October 2018
12 JUL AT 19:36

सारा दिन गुज़र जाता है
खुद को समेटने में

फिर रात को उसकी यादों की हवा चलती है
और हम फिर से बिखर जाते हैं ।

-


10 JUN AT 11:06

कि दुनिया के तमाम काले टीके उसको नज़र करूँ,
परी है वो महज़ देख कर भी ज़िंदगी बसर करूँ !

गुप्तगूं है आवाज़ जिसकी अंदरुन ज़हन में ,
उसे शिद्दत से पाने के लिए करूं तो कितना सब्र करूं?

-


18 MAY AT 20:22

ज़मीं देखी...आसमां देखा,
ख़ुद को गिरते सरेआम देखा |

जिन्हें देखा हमेशा इज्ज़त की निगाहों से
उन्हीं की नजरों में खुदको बदनाम देखा |

-


26 APR AT 7:28

जरूरी नहीं कि अच्छी बातें
करने वाला हर इंसान अच्छा हो
आजकल साजिश रचने वाले भी बहुत
मीठा बोलते हैं 💯

-


23 APR AT 13:56

हमेशा अधूरा ही रहा मेरा सफ़र...

कभी रास्ते खो गए तो
कभी मनपसंद चीजें

-


22 MAR AT 9:23

किसी ने मुझसे पूछा
इश्क़ क्या है..?
मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया..!

शहद की डिब्बी में
जहर भरा है...! 💯

-


3 FEB AT 11:22

A brave man is a man who dares to look the Devil in the face and tell him he is a devil

-


20 NOV 2024 AT 19:41

Don’t depend too much on anyone
Everyone change when they meet new people..

-


18 JUN 2024 AT 18:45

मैं सपनों से नहीं... सपने ही मुझसे दूर हो रहे हैं
जिन जख्मो को साफ कर रहा था... वही धूल हो रहे हैं
सब करते हुए भी अच्छा हम बदनाम हो गए
और बदनाम होते हुए भी वो मशहूर हो रहे हैं

-


25 JUL 2023 AT 16:24

मेरी चल रही जिंदगी में तेरा याद आना अजीब है
बड़ी दूर आ गया हूँ तुझसे, तू फिर भी मेरे करीब है
मेरी मोहब्बत को पागलपन ना समझ ...
इस से सीख कि वफ़ादारी क्या चीज़ है

-


Fetching 𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙 Quotes