देखो न कितने फासले हो गये हैं
तुम से वक़्त पे एक फैसला नहीं लिया गया
और आज अफ़साना बनाने की बात करते हो।-
उन लोगों को फिर से शिक्षित होना चाहिए
जो शिक्षित होने के बाद भी
जाति के नाम पर भेदभाव करते हैं ...-
Bekhudi Ki Zindagi Hum Jiya Nahi Karte,
Jaam Dusro Se Cheen Kar Hum Piya Nahi Karte,
Unko Mohabbat Hai To Aakar Izhaar Kare,
Peecha Hum Kisi Ka Kiya Nahi Karte.-
तेरी तरफ भेजे गए सभी कबूतर..!!
जब लौट कर आते है तो बात नहीं करते..!!-
हर बात पे बिगड़ते रहते हो
बेचैन हमेशा रहते हो
ये सब निशानी इश्क़ की है
क्या इश्क़ किसी से करते हो?
रातों को जागते रहते हो
और सितारें भी तुम गिनते हो
ये सब निशानी इश्क़ की है
क्या इश्क़ किसी से करते हो?
ज़िक्र जो मेरा चलता है
चेहरे का रंग बदलता है
बेचैन से तुम हो जाते हो
क्या इश्क़ मुझ से ही करते हो?-
करते है तुझसे
बाते हम ज्यादा,
करते है इंतेज़ार
खुद से भी ज्यादा,
ऐतबार है तुझ पर
खुदा से भी ज्यादा,
मिला है खुदा से
ये रिश्ता अनमोल,
खुदा ही ने दिया है
दोस्त हमको ज्यादा......
-
कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे? सच कहूं वो सिर्फ कहा करते थे...
-