अब जो पत्थर है आदमी था कभी , इसको कहते है इंतेजार मियां...
-
Md Imran Koushar
(Md Imran Koushar)
69 Followers · 33 Following
Joined 19 April 2019
14 MAY 2021 AT 21:44
अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करना
मैं भी किसी की कहानी में गलत हूँ शायद...❤️-
8 MAY 2021 AT 16:32
जिंदगी के उस हिस्से में हूं जहां
ईद के कपड़े लेने को भी दिल नहीं करता...😔
-
8 MAY 2021 AT 16:28
वह खफा होकर भी साथ नही छोड़ता
रब की नाराज़गी भी कितनी प्यारी है...
-
7 MAY 2021 AT 18:58
लाख़ दौलतें देकर भी बचा पाएं ना ज़िन्दगी अपनों की,
जिस दौलत की खातिर हम अपनों को ही खो देते हैं...-
7 MAY 2021 AT 18:51
न रहेगा सदा ये कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियाँ, जा रहा रमज़ान है...-
6 MAY 2021 AT 20:38
मोहब्बत क्या है...??
हर उस बात को बर्दाश्त करना,
जिस पर महबूब का मुँह तोड़ने को दिल करता है..!!-
6 MAY 2021 AT 9:13
किसी के लिए भी खुली किताब मत बनो, जाहिलियत का दौर है पढ़कर फेंक दिये जाओगे...
-
5 MAY 2021 AT 11:08
हम हर जगह से ठुकराये गए हैं
मुर्शिद ! क्या हम भी जन्नत में जाएंगे ?-