insta @merealfaaz555
-
मेरे ख़्यालों में डूब के वो ऐसी शर्मायी
कि चेहरा ही ढंक लिया क़िताब से-
Hogi khabar jarro ko bhi mere sab ahwal ki.
Zindagi hai ya kitab saja bhi likhe jaja bhi likhe.
ہوگی خبر ذروں کو بھی میرے سب احوال کی
زندگی ہے یا کتاب سزا بھی لکھے جزا بھی لكھے-
_______________________________
कहतें है चेहरा किताब होता है लेकिन
किताबों पे अक्सर जिल्द भी तो होती है
کہتے ہیں چہرہ کتاب ہوتا ہے لیکن
کتابوں پہ اکثر جلد بھی تو ہوتی ہے
________________________________
सहिफ़ा__صحیفہ-
"किताबों" में इतनी खूबसूरती से
"मुहब्बत" बयां की गई है..
कि..
मुझे "मुहब्बत" से "मुहब्बत" हो गई है...!❣️-
एक शब्द क्या बोए तुमने मेरे मन के आंगन में
देखो ना हर्फों का जंगल उग आया है!!-
किताब ही है सहारा खुद को जाने का ,
किताब ही है जरिया ,
आपने हुनर को तराशने का,
किताब मेरे तभी साथ थी ,
जब दुनिया ने अकेल कर दिया था हमें ,
किताब है तो , हम है ,
वरना ज्ञान बिना अधूरे सब है ।
@gunjankapoour_-