QUOTES ON #KAYNAAT

#kaynaat quotes

Trending | Latest
12 APR 2019 AT 21:06

वो ज़ुल्फे क्या बांध लेती थी,
सारी कायनात ही सवार लेती थी..!!!❤

-



सुनो न...
तुम्हें चाहने वाले बहुत होंगे इस कायनात में
मगर इस पगली की तो पूरी कायनात ही तुम हो..
💓💓💓

-


9 SEP 2020 AT 20:11

उनके बेपर्द आँखों से अपनी क़ायनात सुलह कर लिया...
रियात_ए_मोहब्बत में आफरीन अंजाम तय कर लिया❣️❣️❣️

-



जिसके पास जाने की बहुत
ख्वाहिश थी असल में जब
उसके पास आए तो पता
चला कि दूर रहने में ही
सारी कायनात हैं...
♥️🖤♥️

-


30 SEP 2021 AT 11:01

तेरी बना अस्सी मर दे नही
पर अस्सी जीन्दे भी नही

-


20 AUG 2021 AT 20:40

मोहब्बत रूह से निकली रूह में ही मिल गयी
इस दिल में दर्द हुआ कितना तुम्हें खबर ही नहीं

मुकर कर मैं मोहब्बत से कितना ढ़ल गया हूँ यार
मुसलसल इश्क़ ने कितना खाया मुझे खबर ही नहीं

आरजू अब भी है कि समेट लूँ तुम्हें बाहों में
पर मेरा हक़ है भी या नहीं तुमपर खबर ही नहीं

शायद इन दूरियों ने बदल दिया है हवा का रुख
जाने हवावों ने कितने पैग़ाम पहुचाये खबर ही नहीं

शायद क़ायनात भी खफा है फ़ना होकर आज
वरना राहें टकराई हैं कितनी दफा खबर ही नहीं

पर सच ये है कि मेरे लिए इश्क़ के मायने हो तुम
मुझे मोहब्बत है तुमसे कितनी तुम्हें खबर ही नहीं

-


15 AUG 2020 AT 17:11

-


2 MAY 2018 AT 19:35

मत तोलना मेरे लिबास से मेरा वजूद,
मेरी सोच भी तेरी समझ की पहुँच से परे है।
अब तेरे इस फ़ैसले पर सजदाँ है मेरा,
तेरी कायनात की रोशनी अब मैं नहीं।

-


18 APR 2021 AT 1:10

kitna Pyara Lagta hai Na,
Tera Nam Mere Nam K Sath,
Jaise is Sari Kaynat Ne ,
Qubul Kar liya ho Hamara Sath💞

-


19 APR 2021 AT 11:05

#आप को देखकर यह निगाह रूक जायेगी,,
#खामोशी अब हर बात कह जायेगी,,
#पढ़ लो अब इन ऑखो मे अपनी मोहब्बत,,
#कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जायेगी,,

-