QUOTES ON #KASUR

#kasur quotes

Trending | Latest
3 FEB 2021 AT 11:13

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.

-


17 AUG 2020 AT 19:26

शिकवा नहीं नींद से जो
रात भर आती नहीं,

ये तो वो सपने है जो
सोने नहीं देते !!

-


21 SEP 2021 AT 19:33

आज मम्मा Washing Machine में
जब कपड़े सूखा रहे थे 😛
तो machine को ऐसे
जोर जोर से
हिलते हुए देख कर
मैं समझा 🤷🏻‍♂️ हाय शायद
भूकम्प आ गया है 😱😱

तो मैंने फटाफट
Washing Machine
बन्द कर दी 😛🤭

और यह सब देख कर 🥺
मम्मा ने गुस्से से फिर 😠
मेरी ही धुलाई कर दी 😰😰

अब बताओ 😢😢
इस में मेरा क्या कसूर है 😰😰

😛😝😂😂🤣🤣🤣🤭🤭

Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐

-


9 JUN 2020 AT 7:47

क्या सबुत देते उसे हम अपनी बेगुनाही का..

उसने सिर्फ एक ही पहलू देखा
और हमे कसुरवार मान बैठा है...
🖤

-


19 DEC 2020 AT 16:53

जब सेंध लगी हो दीवारों पर,
तो ताले का क्या कसूर
हुस्न का नशा है सबसे नशीला,
कोई पी कर मर गया
तो प्याले का क्या कसूर।

-


16 MAY 2020 AT 21:50

Kasur toh bahoot kiye hain zindagi me
Par Saaza Wahan mili Jahan Bekasoor The Hum

-


21 APR 2019 AT 8:48

गहरी नींद से जगाने का कसूरवार लोग
सूरज को ही ठहराते हैं..

लेकिन कोई क्या जाने,
रातों की नींद कोई और ही बर्बाद करके चला गया है 😮 rv

-


25 MAY 2019 AT 20:36

और जो जताते नहीं वो
उस सादगी पर दिल ठहरा है..

-


17 JUN 2020 AT 8:58

जो था कभी मेरे जितने करीब,
आज वो उतनी ही दूर हो गया...

और सच्चे दिल से चाहना किसी को,
ये मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा कसूर हो गया...

-



ये देखो क्या कर रहे थे हम ......
इक तेरी खातिर, खुदा से लड रहे थे हम ......
आज अहसास हुवा, क्यों नहीं तुझे किस्मत में लिखा....
खुदा पहले से वाकीब था, मेरी वफा ओर तेरे फरेब से ..




""""""बहुत दिल दुखा दिया तेरे लिऐ उसका हमने""""""

उलझी हुई सी जिंदगी को, चलो अब सुलझाते है हम ....
जिसे नसीब में लिखा है खुदा ने , उसी पर वफाये लुटाते है हम ..




-