तेरे सब्र का बांध टूटने से पहले,
मैंने खुद के दिल को तोड़ दिया....
और मेरा प्यार तुझपर बोझ ना बन जाए,
इसलिए मैंने तुझे पाने की ज़िद को छोड़ दिया....-
Lovable Priyu
(Priyu❤️)
411 Followers · 8 Following
लोग पूछते हैं की मै क्या लिखती हु...
कुछ ख़ास तो नहीं..!!!
बस एक टूटे दिल की दास्ताँ लिखती ह... read more
कुछ ख़ास तो नहीं..!!!
बस एक टूटे दिल की दास्ताँ लिखती ह... read more
Joined 25 April 2020
12 JUL 2020 AT 12:56
10 JAN 2022 AT 23:29
मिलना था इत्तेफ़ाक़, बिछड़ना नसीब था...
वो इतनी दूर हो गया, जितना करीब था...
मैं उसको देखने को तरसती ही रह गयी,
जिसके हथेली में मेरा नसीब था..-
21 DEC 2020 AT 13:13
हर बात बताई जाए ज़रूरी तो नहीं,
तुम्हे भुलाने की कोशिश में तुम हर दिन मुझे याद आओ ज़रूरी तो नहीं...
मेरे हर साँसों में तुम बस्ते हो जानम,
सीना चीर के दिखाया जाए ज़रूरी तो नहीं....
-
18 SEP 2020 AT 11:06
Rejection always hurt...!!!
" But take it as an opportunity to groom yourself "-
1 SEP 2020 AT 13:02
उसने पूछा मुझसे,
अब भी मेरी याद आती है..??
मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
"तभी तो ज़िंदा हूँ..."-
14 AUG 2020 AT 11:36
सब की अपनी दुनिया है,
सब के अपने स्वार्थ हैं...
जो अपने हिस्से की खुशी भी खुशी-खुशी दे दें,
वो माँ-बाप ही बस निस्वार्थ हैं...-
10 AUG 2020 AT 10:10
क्या गज़ब था वो लम्हा तेरे याद का...
जिन लम्हों के धागों मे पिरोया था तुमने मोती जज़्बात का...-