जिन दोस्तो के लिऐ हम अपनो से बुरे बने !
मतलब उनका निकला तो वो भी चलते बने!!
खैर इतना तो अब हम
इस मतलबी दुनिया से सीखे हैं!!
मतलबी शहद की चासनी में डूबे,
दोस्ती के रिश्ते असल मे फीके है!!
-
किसी का दिया दर्द ही बयाँ नहीं हुवा है अभी .
अपनी तो
बस इतनी सी कहानी है....
दोस्ती की दीवारो पर ,
मतलबी छत नही बनानी है....-
मतभेद लाख सही,
दुवाएं सबके लिऐ करते जाओ !
जुगनू हो तो क्या हुआ,
स्वाभिमान की खातिर सूरज से भी उलझ जाओ!!-
काँच
नही है,
के यू टूट कर
बिखर जाएगे हम.....
रूठे है जो अपने
उनको भी मनाएंगे हम....
🙏🙏🙏🙏
#अपना-पंजोखरा #
-
भाषाओं का अनुवाद हो सकता है ,
भावनाओं का नहीं
इन्हें समझना पड़ता है.....-
इश्तियाक (चाह) गर मोतीयो की है,
तो समुंद मे उतरिए साहब!
तालाबो मे उलझे रहोगे,
तो बस मछलिया मिलेगी!!-
Life is not like a music player
to listen your favourite songs.
Its like a radio,
you must adjust yourself
at every frequency and enjoy
whatever comes on it.
-
तजुर्बों क़ा कुछ ऐसा,
खौफ है मुझ पर!
की बात दोस्ती मे वफादारी की हो,
तो अब ऐतबार ही नही होता!!-
🌱🌺🌱🌺Silent love🌺🌱🌺🌱
ये सच है की आपकी चाहतों के ,
तलबगार हो गये है हम 🌺
पर उंगली ना उठा दे आप पर कोई,
इतने से तो समझदार हो गये है हम🌺
ये बातो का सिलसिला कम ,
बेवजह नही किया है हमने🌺
खुद से ज्यादा आपकी इज्जत के,
जिम्मेदार हो गऐ है हम..🌺-