हम दोस्त ही अच्छे थे
कहा प्यार के चक्कर में फस गए
इस प्यार के चक्कर में
अपनी दोस्ती भी बिखर गई
पल भर में अपनी ज़िंदगी ही बदल गई-
पिंजरे से आजाद हो गई
पिंजरा दिल से कैसे निकालूं
खुलके जीने की ये ख्वाहिश ll
आखिर कब होगी पूरी?
दिन और रात तो सबकी है
फिर आज तक क्यों नहीं देख पाई
खाली सड़क और खुला आसमान
क्या ये है एक भ्रम या कह सकते हैं
इसे आजादी-
देश तो आजाद है, पर सवाल ये उठता है,
बेटियों की सुरक्षा का सपना कब साकार होगा?
कोलकाता की गलियों में जो अत्याचार हो रहे हैं,
इन पर कड़ी नजर और सजा का इन्साफ कब होगा?
रात की तन्हाई में जब डर छाया है,
क्या समाज और सरकार को अब कुछ एहसास होगा?
सिर्फ आजादी का नारा काफी नहीं है,
महिलाओं की इज्जत और हक का मुआवजा कब पूरा होगा?
-
है ये खूबसूरत जहां , पर तेरे बगैर अधुरा है
है आज का मौसम सुहाना , पर तेरे बगैर अधुरा है
है ये खूबसूरत एहसास , पर तेरे एहसासों के बगैर अधुरा है
है चल रहा ज़िंदगी भी , पर तेरे बगैर ये भी अधूरा है
यूं चल तो मैं भी रहा हूं , पर तेरे बगैर मै भी अधूरा हूं
लिख रहा हूं जो भी, ए सब भी तेरे बगैर अधुरा है....💜-
शिव को सोचूं शिव में खो जाऊँ
बस शिव_शिव_कहूँ और शिव की हो जाऊ
हर हर महादेव ❤-
कुछ भी नहीं इस जगत में है तुम बिन,
तुम बिन ना कोई सहारा है मेरे महादेव ❤️
~हर हर महादेव-
ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतज़ार किया
मैं क्या लिखूं अपनी ज़िन्दगी पर
मेरे साथ तो…
उमीदों ने भी मजाक किया…-
बस इतनी सी है गुजारिश हमारी,
कि सब पर बनी रहे कृपा दृष्टि मेरे महादेव तुम्हारी...❤
हर हर महादेव.....📿🕉️
-
विश्व पटल पर आकर चहका
चंद्रयान (3) बड़े शान से,
मून मिशन में सितारे चमके
मेरे प्यारे हिन्दुस्तान के !
पूरी तरह से स्वदेशी मिशन है
यह भारत का अंतरिक्ष-यान,
चाँद की दक्षिणी धरती को छूकर
बनाई एक विलक्षण पहचान !!
खुशियों का दरबार सजा है
हर भारतवासी हर्षाया है,
भारत देश हुआ प्रफुल्लित
चाँद पर तिरंगा झंडा फहराया है !!!-
मैं तेरी सिर्फ सोमवार वाली
भगत ना हूं भोले बाबा... 🙏
मैं तो तेरी हर दिन ,
हर वार वाली भगत हूं.. 🕉
जय श्री महाकाल 🔱
-