QUOTES ON #KAMRA

#kamra quotes

Trending | Latest
20 AUG 2020 AT 12:45

औरत है वो, उसका किरदार,
घर के हर कमरे, हर‌ कोने में बदलता है...

-


11 JUN 2022 AT 21:34

Kabhi kabhi mohabbat umas jaisi lgne lgti kyuki aaj kl mohabbat ki expiry date jaldi ho rhi h😁😁😂😂😜😛😝

-


27 OCT 2018 AT 1:34


30 MAY 2022 AT 20:52

कभी कभी मोहब्बत उमस
भरे कमरे जैसी लगती है।

-


17 FEB 2019 AT 13:15

ये दिल है मेरा
भले ही सब आ जाए
पर दिल में सदा तू ही बस्सी रहती है

-


11 JUN 2017 AT 2:13

बड़ी ही चाहत से मैंने यादों का कमरा सजाया था पर हमे क्या पता था की उसी कमरे का कोना पकड़ कर हमें रोना भी पड़ेगा!!!

-


2 AUG 2020 AT 10:48

मन का कमरा, ख़ाली ही भला
ध्वनियों की गूँज, ख़ुद से संगम है..!

-


4 SEP 2020 AT 19:15

उदास कमरा उदास मौसम उदास जिन्दगी...!!!

कितनी चीजों पे इल्जाम लग जाता है इक तेरे बात ना करने से...!!!

-


21 MAY 2018 AT 6:54

सिमटे इस चार दीवारी कमरे के अंदर
अब ये दुनिया न हमको भाएगी ।
उथल पुथल जज़्बातो का समन्दर
सब कहते है की अवनि रास रचाएगी ।।

बंद खिड़किया नहीं खोलनी,प्यार भी है बस अफसाना
अपनी सिद्दत अपनी ख्वाइश भी, अब व्यर्थ तुम्हे है समझाना ।
खुले गगन में पंछी है उड़ते हम तो फिर इंसान है
नहीं है जीना आसमान में जब मनुष्य बना हैवान है ।।

-


31 MAR 2019 AT 23:15

Kamre ki tanhai,aur main,
Deewar pe purani tasveer
Ghadi ki tak tak,dariche se
Nazar aati woh haseen fiza
Sab kuch khushgawar thi
Magar main phir bhi udas thi
Meri saheli tanhai mere paas thi.

-