मेरा सब कुछ मुझमे होकर भी तुमसे यूँ जुड़ा हैं कि
तुम्हारी एक मुस्कुराहट से ही मेरा दिन बन जाता है।-
Meehikaa Joshi
5.0k Followers · 85 Following
|| Verses, Poetry, Pieces, whatevers ||
Joined 15 November 2016
29 APR 2022 AT 1:24
2 MAR 2022 AT 23:45
साथ रहके भी दूर बहुत थे,
शब्द ज़्यादा थे एक छोटी बात समझने को।
कम पड़ जाती है मोहब्बत की कोशिशें
शायद कुछ लम्हें ऐसे भी होते हैं।
-
21 JAN 2022 AT 20:27
उसकी नज़रों में संवर चुकी हूं कुछ इस कदर
कि अब हर आईना फ़ीका सा लगता है।
-
23 OCT 2021 AT 13:12
तेरी उँगलियों में लिपटी है हर एक चाहत मेरी
जो तू मुट्ठी खोल दे तो मैं बिखर जाऊँगी।
-
11 APR 2021 AT 12:34
फासले है दरमियां हमारे और मिलने की बेबसी भी बेबाक है
ज़िन्दगी के इस सफर में, वो मेरा होकर भी मेरा कहाँ होता है।
-
3 APR 2021 AT 10:51
जब जब बैठती हूँ मैं आईने के सामने
तो मुस्कुराकर खामोशी को अपनी
एक छोटा सा मैं गुमशुदा खत लिख देती हूं।
-