Boys will be boys.
Cliché yet not so cliché
when it comes to reality.
It would have been so good, if
'Ladko ka kaam to yahi hain'
would refer to something positive,
rather than regretting another girl
being stripped off dignity
and life.
(caption)-
इंसानियत" शर्मसार हैं,
""रोशनी" में भी यहाँ "अंधेरा" हैं,
पर होता यहाँ रोज "सवेरा" हैं,
फिर भी यहाँ "अंधेरा" बहुत गहरा हैं।
#JusticeForManisha-
देश का कानून मर चुका है...🤐🤐
और प्रशासन अंधा हो गया ...
जरा सम्भाल कर रखना अपने बेटे बेटियों को...
खासकर बेटियों को ...😔😔
वो क्या जाने एक औलाद के खोने का गम ...😔
क्योंकि सरकार चलाने वाले बेऔलाद बैठे है ..😠
(( Hate government..🤐))-
एक चिडिया ने अभी तो
पंख पाये थे उड़ने के लिए
कि वो भी कट गये अन्ततः
इन हवस के पुजारिओ तले
#JusticeForManishaValmiki
#RIPtoHumanity
के लिखने से क्या सब बदल जाएगा?
(Read Caption)-
सबकी बेटी प्यारी हो,
चाहे हमारी हो या तुम्हारी हो।
बलात्कारियों को गोली मारो.....
चाहे मौलवी हो, या पुजारी हो..!!!-
कब तक सीताएं अपमानित होती रहेंगी
कब तक द्रौपदियां कत्लेआम होती रहेंगी
कल भी लोगों के बीच ये संदेश बंटते थे
कल भी बंटता रहेगा
बेटी होना कल भी अभिशाप था
बेटी होना कल भी अभिशाप ही रहेगा
तब तक बदलाव नहीं आने वाला
जब तक मर्यादा का मतलब हर एक पुरुष न समझने वाला-
उसे मेरा जिस्म दिखा
काश मुझे भी उसकी नीयत दिखी होती
ना मैं गरीब की बेटी होती
ना उसके इशारे पे सरकार चली होती
नोंच के मेरी आत्मा को ना वो दरिंदा खा पाता
फाँसी का कानून अगर बन जाता
अब तो मार भी दी गयी, जला भी दी गयी
पैसे ले के निपटा लो, ये सलाह भी दी गयी
कुछ दिन आवाजें भी उठेंगी, गाड़ियां भी जलेंगी
इंसाफ का क्या है, हर तारीख पे दलीलें तो मिलेंगी
कुछ वक्त बाद सब नॉर्मल हो जाएगा
जब तक वो दरिंदा किसी ओर को नहीं खाएगा-