मतलब को सब प्रीत निभाते, मतलब की करते है यारी...
बिना मतलब जो साथ निभाए ,वो है मेरे
“बाँके बिहारी...
-
लेखन से मेरा कोई खास नाता नही है,
बस कभी-कभ... read more
ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती है,
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती है,
ना भुलाना कभी अपनी “मुस्कान” को क्योंकि
इससे हर मुश्किल आसान होती है |-
राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार🌍 को बदलता है। जिसने रातों🌑 से जंग जीती✌️, सूर्य🌞 बनकर वहीं निकलता है।
-
Selfe निकालना तो कुछ 'सेकण्ड्स'का काम है . . .
'वक़्त'
तो image बनाने में लगता है !-
घड़ी ⌚️सुधारने वाले मिल जाते हैं
लेकिन
समय 🌈खुद ही सुधारना पड़ता है-
Delete जितना तेजी से होता है,
उतनी तेज Download नहीं होता
क्योंकि....
समय सर्जन में ही लगता है
विसर्जन में नहीं
चाहे वो Application हो या
रिश्ते!!
❣️❣️❣️
-
जिंदगी में रोकने-टोकने वाला कोई👩❤️👨 हैं,
तो उसका👩❤️👨 एहसान मानिए,,,
क्योंकि....
जिन बागों 🌻में माली नहीं होते,
वो बाग🌻 जल्दी ही उजड़🥀 जाते हैं…!!!-
गलती नीम🌿 की नहीं.......
कि वो कड़वा😛है !
खुदगर्जी जीभ👅की है......
जिसे मीठा 🍬पसंद है !!
❣️❣️❣️-