Shîvanî   (#ᵥᵢₛₕᵢ✍♕)
5.1k Followers · 55 Following

read more
Joined 2 August 2018


read more
Joined 2 August 2018
26 JUN AT 0:20

बहुत ज्यादा तकलीफ देते हैं वो एहसास
जो महसूस तो होते हैं पर कहे नहीं जाते

-


26 JUN AT 0:13

सोचती हूं, रहने दूं गलतफहियां तेरी
क्या जाते जाते भी तेरा दिल दुखाना

-


23 JUN AT 23:40

मसला ये नहीं कि मोहब्बत हुई है ! मुद्दा ये है कि
सदी इक्कीसवीं! और हम एक शख़्स पर अटके हैं

-


23 JUN AT 23:33

बेबसी कह दूं! या दे दूं नाम अब मजबूरी का
मैं वो थी जो उसके लिए उससे ही लड़ जाए

-


18 JUN AT 20:14

मैं क्या बताऊं! कि चाहती क्या हूं
अब मर भी गई तो हासिल न होगा

-


12 JUN AT 9:22

Paid Content

-


15 MAY AT 12:24

दुनियां से बगावत करने वाली मैं
अपने अपनों से, हराकर बैठी हूं

-


1 MAY AT 19:18

सब अपने मन की करना है
एक रोज़ मुझे ये भी करना है

-


1 MAY AT 9:52

ताकि उनके, सामने न आ जाए
गिनाते हैं लोग! ऐब इसलिए भी

-


29 APR AT 22:49

पल भर में बदल जाते हैं , रिश्तों के मायने
पिता के घर बेटियां यू ही परायी नहीं होती

-


Fetching Shîvanî Quotes