QUOTES ON #INFLATION

#inflation quotes

Trending | Latest
18 JUL 2019 AT 7:14

महंगा हुआ ईधंन बड़ा
प्लास्टिक बना खज़ाना

याद आता है हमें आज
उड़न तश्तरी का ज़माना

-


25 OCT 2021 AT 16:30

दिन पर दिन लगातार,,,बढ़ती जा रही है महंगाई ।।
देख रहा हूं मौन है सब,,,किसी की आवाज ना आई ।।

सब मशगूल है अपने अपने कार्यों में कुछ इस कदर ।।
जात पात धर्म कांड में कर रहे है लड़ाई ।।

बेफजूल की बातों में यूं समय बर्बाद कर देते है ।।
अंधे,बहरे,गूंगे है सभी,,ना सुना,ना बोला ना पड़ा दिखाई ।।

दिन पर दिन इस देश में,,, दंगे फसादों का बोलबाला है ।।
जहां देखो वही पर,,,नई साजिशें है रचाई ।।

बचाना हमें इस देश को है,,ईमान को है इंसान को है ।।
सोच समझकर रखो कदम,,, पग पग पर जाल है बिछाई ।।

हाय हाय रे महंगाई,,, हाय हाय रे महंगाई ।।
सरकार ने जनता लूट खाई,,,सरकार ने जनता लूट खाई ।।

-


11 DEC 2020 AT 11:13

पेट्रोल हुआ 90 पार, तू बस ठंड रख
मास्क लगा और अपना मुँह बंद रख

भारत सरकार
---------------
-सन्तोष दौनेरिया

-


26 NOV 2019 AT 8:15

ಹೃದಯಕ್ಕೆ ಬೆಲೆಯೇರಿಕೆಯ
ಬಿಸಿತಟ್ಟಿರುವ ಕಾರಣದಿಂದಾಗಿ
ಹಳೆಯ ಭಾವಗಳಿಗೇ
ಮತ್ತೆ ಬಣ್ಣ ಹಾಕಲಾಗಿದೆ!!

-


6 DEC 2019 AT 19:52

2009 : We were crying while peeling onion.

2019 : We are crying while buying onion.

-



दादा पोता के संग और
यह Inflation Rate
"मुद्रास्फीति" locha
से तंग...👉👉👉
👇👇👇👇👇👇

-


8 DEC 2019 AT 17:39

अमीर इतनी ...
की प्याज के आंसू रो लेती है ..
🤣😅

-


13 DEC 2019 AT 20:06

Humorous take on inflation...

Wanting to make chicken biryani,
I landed in a very difficult situation.
I am amazed and confused now,
I am unable to reach a conclusion.

To help me make a decision,
I am now looking for expert opinions.
My budget is limited and I need to know,
Whether I buy chicken or onions?

-


14 OCT 2022 AT 14:28

अजी वो देखिए आसमाँ की उड़ान भरती महँगाई है
और अच्छे दिन के वादे की सामने आ गई सच्चाई है

ये जो बची खुची जान है,या-ख़ुदा इसे भी निकाल लो
आज हम ग़रीबों के अंदर से यही आवाज़ आई है

महँगाई का बकासुर ग़रीब को निगल रहा है, और
चुप खड़े हैं वो छाती की जिनके छप्पन इंच चौड़ाई है

तू अकेली नहीं बहिन, सब का साथ सब का विकास
ये कह कर पास खड़ी बेरोज़गारी भी खिलखिलाई है

हर जगह होडिंग हर तरफ़ फ़ोटो जनता का पैसा फूँक
उफ़ सत्ता ने भी देखो क्या ख़ूबसूरत नुमाइश लगाई है
------------
-सन्तोष दौनेरिया

-


23 OCT 2021 AT 7:23


पेट्रोल गैस सब्जियाँ सब महँगी करूँगा
खाता नहीं मैं और तुम्हें खाने नहीं दूँगा

बच जाये पैसे जेब मे फ्यूचर के वास्ते
कीजे सवाल मुझसे मैं बिल्कुल न मिलूंगा

-