Youtube और इंस्टाग्राम पर सर्च कीजिए...
*amandeep_chakku*
और सुनिए 4- 5 दिनों में एक नई शायरी,कविता सहित वीडियो ।।
-
मैं एक विद्यार्थी हूं,,,जो हर रोज नया सबक सीखता ह... read more
होते तो होंगे घोटाले हर दिन,,,
जो पकड़ा गया सिर्फ वो ही भ्रष्टाचार नहीं ।।-
मेरी जिंदगी ही मेरी कातिल है ।।
वो बेहद शातिर है ।।
चेहरा है उसका मासूमियत से भरा,,,
जहन उसका खुरापाती है ।।
मेरी जिंदगी ही........…....
उसके लिए प्यार मोहब्बत,,,
महज़ जरूरत के साधन है ।।
झूठ, फरेब, धोखा देना ।।
उसकी फितरत आदतन है ।।
कितनी बार समझाया उसको,,,
ना उसके समझ में आती है ।।
मेरी जिंदगी ही ........-
पहले मशीनों ने मजदूरों का हक खा लिया,,,
अब टेक्नोलॉजी व्यक्ति का हुनर चुरा रही है ।।-
यूं ही मैं तुमसे नजदीकियां बढ़ाऊंगा ।।
सपने सजाऊंगा,,,उम्मीदें जगाऊंगा ।।
फिर एक दिन तू चली जाएगी ।।
फिर से मैं तन्हा हो जाऊंगा ।।
की तुम मुझसे सीधा सीधा तो बोलोगे नहीं के चले जाओ ।।
तुम हालातों को पैदा करोगे,,,देखकर भी अनदेखा करोगे,,,मुझे सताओगे,,,तड़पाओगे ।।
और मैं अंदर ही अंदर घुटने लगूंगा,,,मरने लगूंगा ।।
खुद से ही सवालों के बोझ तले दबने लगूंगा,,,न जाने क्या क्या विचार आयेंगे,,,
मेरा जीना दुश्वार कर देंगे ।।
और इसी में मैं मर जाऊंगा ।।
और ऐसे ही मैं तुम्हारे साथ साथ इस दुनियां से अलग हो जाऊंगा ।।
सबको अलविदा कर जाऊंगा ।।
मेरी मौत कैसे हुई ये सिर्फ हादसा होगा,,,
डरो मत तेरा दामन साफ होगा ।।
कौन क्या क्या बातें करेगा,,,
कुछ कहेंगे अच्छा हुआ चलो एक पागल तो कम से कम,,,कम हुआ ।।
#amandeep_chakku⭐-
किसी की हत्या करना आजकल मामूली सी बात हुई ।।
बात ज्यादा बड़ी नहीं फिर भी गोली चलाई गई ।।
गरीबों को दबोचा हर बार,,,अमीरों पर कार्यवाही नहीं ।।
सब कुछ माफ है देखो यारो,,,पैसों से बड़ा कोई नहीं ।।
सभी एक ही थाली के है चट्टे बट्टे वो,,,
सीधी उंगली से घी ना निकले डब्बा पलटे वो ।।
गुनाह करेंगे आप मगर फसेगा बेकसूर ।।
खुद को बचाने के लिए तरकीबें सोचे वो ।।
हर पहर हर लम्हें में अच्छा इंसान ही मर रहा ।।
सच कहूं तो दुनियां का अंतिम समय आ गया ।।
देख रहा हूं दुनियां को किस कदर आतंक छा गया ।।-
भाई से भाई का वैर बढ़ा,,,बेटा पिता से लड़ पड़ा ।।
बहु का अपने ससुर इश्क लड़ा,,,
और मां अपने बच्चों को छोड़कर भाग गई ।।
ये सब देख कर जग हंसा ।।
मंदिर जैसे विद्यालय पर,,,दाग बहुतों ने लगा दिए,,,
कहीं अध्यापक ने छात्रा को दबोच लिया,,,तो कहीं मैडमों ने गंदे काम किए ।।
धर्म को ही लोगों ने अब धंधा बना लिया,,,
मंदिर में ही बलात्कार का चंदा बना लिया ।।
जिसको देखो वो जिस्म फिरोसी में लगा हुआ है,,,
लोगों को मानसिकता का गुलाम बना लिया ।।
सब व्यापार ठप है बस देह व्यापार ही चल रहा ।।
सच कहूं तो दुनियां का अंतिम समय आ गया ।।
देख रहा हूं दुनियां को,,,किस कदर आतंक छा गया ।।-
#अल्लाह हिफाज़त करे
आपकी नज़ाकत अदाओं ने,,,मुझे घायल किया ।।
अल्लाह आपकी हिफाज़त करें,,,उसने ये बोल दिया ।।
मैं बचूंगा या नहीं,,,मुझे नहीं पता ।।
कमबख्त शायरी मेरी ने,,,सब राज़ खोल दिया ।।
वो कितनी खूबसूरत है,,,शायद उसे नहीं पता ।।
चांद की रौशनी,और हीरे की चमक से मैंने उसे तौल दिया ।।
उसके बात करने का अंदाज,,,भी बेहद निराला है ।।
बातों बातों में न जाने,,,उसने मेरा दिल कब ले लिया ।।
मुझे नहीं पता,,,के वो सिंगल है या कुछ ओर,,,
बस इसी ख्याल से,,,मै हर पल खौफ में रहा ।।
अमन अब बैठा है इंतजार में,,,उसके रिप्लाई को ।।
लेकिन उसने मुझे हर दफा,,,इग्नोर ही किया ।।
खैर छोड़ो अब,,,गर नसीब में होगा तो मिल जाएगा ।।
अब खुदा करे वो खुश रहे,,,हमने जिंदगी में बस ये ही चाहा ।।-
मेरी कलम जब भी लिखती है तो रोती बहुत है ।।
जो किसी को ना पचे वो सच्चाई लिखती बहुत है ।।
ये मेरी डायरी के पन्ने भी कांपने लगते है ।।
जब भी इंसानियत से रूबरू होते बहुत है ।।-