There are only two types
Of people in India
1. Desh bhakt
2. Andh bhakt
-
भारत हमारा जान हैं
भारत हमारा अभिमान हैं
भारत से ही हमारा पहचान हैं
भारत में अपने से ज्यादा अपनों का परवाह हैं इसलिए भारत हमारा महान हैं🇮🇳🧡🤍💚🙏❤-
मंदिर में दाना चुगकर चिड़िया मजिद में पानी पीती है,
मैंने सुना है राधा की चुनरी कोई अमीरा बेगम सिलती है,
एक रफी था महफ़िल में रघुपति राघव गाता था,
एक प्रेमचंद्र था जो बच्चो को ईदगाह सुनता था।।❤🔐-
मैं अल्लाह अल्लाह बोलूं या जपु वाहेगुरु जी का नाम,
चाहे साईं की चौखट पर सिर झुकाऊ या बोलू राधे श्याम...
समृद्धि को बोलने से रोक सको तो रोक के दिखाओ, इन सबसे है मेरे देश भारत की शान।
मेरी मां जब भी बाजार जाती है, वह गुरुद्वारे, दरगाह और मंदिर के आगे हमेशा शीश झुकाती हैं
यही है उसने मुझे सिखाया, बाकी है सब माया।
बैठ घरों में धर्म के ठेकेदार बनते हैं, परमवीर चक्र विजेता- सोमनाथ शर्मा, गुरबचन सिंह सलारिया, वीर अब्दुल हमीद, निर्मलजीत सिंह सेखों जैसे जवान हम शांति से रह सके इसलिए गोली खाकर देश की खातिर मरते हैं।
शर्म करो धर्म पर लड़ने वालों लड़ाई का इतना शौक है तो दुश्मनों से लड़ो और देश की खातिर कुछ करो।
-
Let's stop
finding
reasons
to keep
us apart,
embrace the
differences,
be united,
be Indians,
and love
one another.-
रक्षकों के खून आज दिल में लिए चल रही हूं,
राजनीति के खंजरों से लहुलूहान हूं,
डगमगाई, पर फिर भी चल रही हूं,
लोकतंत्र हूं मैं जनाब, देश के लिए बनी,
फिर देशवासियों से ही मर रही हूं!-
ऐ राही के हमसफ़र, हो न इतना परेशान तू।
हौशला रख और मेहनत कर छू लेगा एक दिन आसमान तू।-
Aye khuda le ja tu mujhe iss duniya se dur......
Iss duniya mai ky rahna jaha sb mazhab
Mai bate hai jha gali gali mai Hindu Musalman ka sor hai ,dilo mai aag or akhon mai nafrat ka noor hai........
Upar se pyaar or andar se saytan ka hor hai, iss duniya mai ky rahna jaha sbke mann mai kisi or ka jor hai.........
Aye khuda tu mujhe le ja.......-
You can find
Americans in America
Russians in Russia
Japanese in Japan
But why Hindu & Muslim
In India-