क्या कहूं मैं कैसी है जिंदगी कभी लगता है रेत की तरह फिसलता जा रहा है जिंदगी
-
Hubby reading stories and listening music♩✧♪●♩○♬☆
Wish me १९ sep🥳
Your sup... read more
जैसे सूरज की लाली
आसमां का चाँद
वैसे ही साथ भारत का बनाये रखना मेरे महाकाल 🙏💐
-
जीवन में जो करोगे
उसमें ही कर्म का निवास है
कर्म जो करोगे बाद में वही पाओगे
कर्म से बचकर कहा जाओगे
राधे राधे 🙏 💐
-
जिंदगी जीने के लिए
जिंदगी का कुछ मतलब होना जरूरी नहीं है
जिंदगी में कुछ हो या ना हो
जिंदगी में हर पल खुशी के साथ रहना ही जिंदगी है
चाहे जिंदगी में समस्या क्यू ना आए हमें हर तरीका से तैयार रहना चाहिए समस्या ही हमारे जिंदगी को बेहतर बनाता है और खुशी का मतलब समझता है 😊
-
दूसरों के नज़र हम क्या हैं क्या नही हमें फर्क नही पड़ता हैं हम खुद के नज़र में क्या है वो बहुत बड़ी बात है हमे खुद की नज़र में अच्छा होना चाहिए जब हम खुद के नज़र में अच्छे रहेंगे तब हमें कोई गलत नहीं बोल सकते है.....
इस लिए पहले खुद की नज़र में बेहतर बनो दुनियां वाले खुद समझ जायेंगे.....-
ये जिंदगी पाता नहीं क्या-क्या खेल खेलें
ना किस्मत साथ दे, ना कोई और
मंजिल का पाता नहीं, रास्ता कोई दिखता नहीं
पाता नहीं ये जिंदगी कहा ले जायेगी — % &-
किस्मत वाले वो लोग होते हैं जिनका सब सपना पूरा हो जाता हैं
नहीं तो कुछ लोग सपना में ही अपना सपना पूरा करते हैं
और कुछ लोग दूसरों के खुशी में खुश हो कर— % &-
जिंदगी जो समझ जाए वो भी हैं जिंदगी
और जो ना समझे वो भी जिंदगी हैं
जिंदगी को समझो या ना समझो
जिंदगी कभी किसी के लिए रुकती नहीं हैं
_vandana singh— % &-
खुशियों की बहार
बसंत पंचमी का त्योहार
नीला आसमान
बारिश की फुहार
फूलों की वादी
सूरज का लाली
गंगा की मीठी पानी
महात्मा बुद्ध का बुद्धिमानी
रामचन्द्र की बानी
ज्ञानो की रानी, हे माँ वीणा वाली
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏻💐🤍💛
_vandana singh
— % &-