तस्वीर लेना भी ज़रूरी है यारो,
क्योंकि आईना गुज़रा हुआ वक़्त नही दिखाता🥀❤-
अपनी ज़िंदगी से कभी नफरत मत करना यारो,
क्योंकि क्या पता आपकी जैसी ज़िन्दगी जीना किसी शक़्स का सपना हो।❤🥀-
One day you and your most special person will get separated from each other🥺
You miss your conversations❤
Days, months and year were passed and your contact become very rare🥀
And then finally , one day...🌸
Your children see your photos with that person and ask who is this😍
And you simply replied with invisible tears that😔
"He/she is the person with whom I spend the best days of my life"💯❤🥀-
अजीब बात है ना यारो,
कुछ लोग मौत को सामने देखते हुए भी फौज की नौकरी छोड़ने को तैयार नही होते,
और कुछ लोग अखबार पढ़कर देश छोड़ने की बात करते है।।❤🌸-
Not everyone text you for a reason❤🔐
Someone text you because you are their reason❤🌏-
We all have bad days,
But always remember that no clouds are so dark that the sun can't shine through🥀🔐-
आज भी बहुत से लोग अपनी जान पर खेल जाते है,
यूँ ही नहीं यारो हम आज़ादी मानते है।।🇮🇳❤🔐-
Physical attraction is too common
Emotional connection has become rare now!💕❤🔐-
काश कुछ इस तरह इंसानियत छा जाए,
इंसान कलमा पढ़े खुदा का और सपने में राम आ जाये।❤-
मंदिर में दाना चुगकर चिड़िया मजिद में पानी पीती है,
मैंने सुना है राधा की चुनरी कोई अमीरा बेगम सिलती है,
एक रफी था महफ़िल में रघुपति राघव गाता था,
एक प्रेमचंद्र था जो बच्चो को ईदगाह सुनता था।।❤🔐-