Tere hone se mai Bahoot khaas tha
Lekin ab tere na hone se niraas hu.
Tere hone se ek ehsaas tha.
Lekin tere na hone se beehsaas hu.
Nitin Singh
-
पहले आता ना था उसको जजबातों से खेलना
पर वो खेल गयी।
फिर मैंने भी उसको उतना डाटा की वो मेरा पूरा
गुस्सा चुप-चाप झेल गयी।-
बड़े लंबे वक्त के बाद उनसे फिर मुलाकात हुई,
थोड़ी बात तो हुई,
पर पहले जैसी मुलाकात नही हुई
नैन मिले अस्क भये और अधुरी सी बात हुई ..-
हालातों के जाल मैं फंस कर,
कभी कभी सब कुछ करने की,
इच्छा होते हुए भी इंसान,
इस कदर मज़बूर हो जाता है
चाह कर भी वो अपने चाहने,
वाले खास लोगों के लिए कुछ नहीं,
या कुछ चाहकर भी नहीं कर सकता,
और इसी ना करने की ना को इंसान,
बिना सोचे अपने खूबसूरत रिश्तों को बिगाड़ देते है I-
जब तुझसे बिछड़ने की बात आती है,
तो मेरा दिल तेजी से धड़कने लगता है,
लगता है कि कहीं ये हमारी आखरी,
मुलाकात तो नही ''''''''''"""?????-
कितनी अजीब बात है ना।
दिन काटना भारी पड़ता है।
और साले यूँही गुज़र जाती है।
-
ख्वाइशों के बाजार मे मैं नीलाम होता चला गया।
वक़्त भी बीतता गया और मैं भी बर्बाद होता गया।-
**मंज़िल मोहताज़ नही किसी की**
वरना किस्मत वालो को यूँ खैरात मे न मिलती।
-
खुदा ने भेजा है हर एक को इस कर्ज़ पर
न देना तू किसी को मर्ज किसी भी तर्ज़ पर
शोहरत-ए-कामयाबी भी मिलेगी तुझसे।।।
अगर तू टिका रहा अपने हर एक फ़र्ज़ पर।-