♡...Tints of freedom...♡
Freedom—
A baton—relayed
from those who sacrificed their life,
martyred but alive,
in the promise of a new saffron dawn
Bound not by assertions,
but by reasons that doth reciprocate
Bonded or free?
It comes hinged to tricolor trust,
that pulsates in the tyndall effect
of morrow's meaning.
//...contd. in the caption...//-
Neither mine to claim, nor mine to relay—
For freedom pulsates in the cerulean vaults above;
unfettered, unfeigned...-
सर पर हिमालय बन कर बैठा है मुकुट
पैरों पर असीम सागर का जलाभिषेक है
बीच में हर राज्य का पहनावा और अस्मिता
ढके मेरी भारत माता के तन को
जिसमें ऊपर से नीचे
कश्मीर से कन्याकुमारी तक बसती है
दिल और जान उसकी
और उसमें समाया हर आवाम-ए-हिंदुस्तान है-
सरकार सोचती है 4 लड्डू खाकर तुम
बीमार पद जाओगी तो अस्पताल का
खर्चा भी सरकार को करना पड़ेगा-
" 15 अगस्त"
आज भारत के ठेकेदार आयेंगे,
हमारा भारत महान बताकर जोर जोर से चिल्लायेंगे,
शहीदों की कुर्बानी जताकर चले जाएंगे ,
पर इन्होंने क्या क्या किया ये कभी नहीं गिनाएंगे ,
आज शिक्षा दम तोड़ रही ,
स्कूलों को बंद कर अब ठेके खोले जा रहे ,
सैकड़ों बहन बेटियों की इज्जत हर दिन लुट रही ,
पर ये तो आज भारत माता पर मर मिटने के कसमें खाएंगे,
स्वास्थ का तो बहुत ही बुरा हाल है,
सड़कों में तो आज केवल गढ्ढों का कमाल है,
करोड़ों अरबों से बना पुल आज लोगों की जान का जंजाल है,
परन्तु अंग्रेजों ने जो किया ये वही फिर कर के दिखाएंगे ,
और आज के बाद फिर ये हिंदू मुस्लिम कर के सत्ता की रोटी खाएंगे,
और हर व्यक्ति को ये अपनी जातियों में उलझाएंगे ,
और तो और आज ये खुद को सेकुलर बताएंगे,
अगर ऐसा ही चलता रहा,
तो भारत पर मर मिटने वालो की शहादत फिर जाया हो जाएगी ,
और हम गुलाम थे, गुलाम है और फिर से गुलाम ही रह जाएंगे ।
🇮🇳 ( इंकलाब जिंदाबाद )🇮🇳-
नमन करें उस धरती को, जहाँ की मिट्टी सोना है,
गाती हैं जहाँ की नदियाँ, सुशोभित कोना-कोना है।
पर्वतों की ऊँचाई में, गूँजती है वीरों की गाथा,
देती खेतों की हरियाली, कृषक मुस्कान की परिभाषा।
मंदिरों में बजती घंटियाँ, संस्कृति की पहचान है,
मंत्र "अतिथि देवो भवः" का, हर घर की शान है।
प्रेम की बहती धारा है, हर इंसान के दिल में यहाँ,
गूँजती बलिदानों की गाथाएं, है आसमानों में जहाँ।
शिक्षा में है प्रगति, तकनीक में होती उन्नति,
विश्व में सर्वोपरि, भारत की है महत्ता।
स्वतंत्रता के वीरों को, करते हैं शत-शत नमन,
जय हो भारत माता की, हर दिल में यही वचन।
© नीली स्याही-
"मिट्टी की खुशबू, तिरंगे का मान,
शहीदों की कुर्बानियों पर रहे अभिमान।
लहराता रहे तिरंगा सदा,
बस यही है दिल का अरमान।
गर्व से कहे हम सब मिलकर
मेरा भारत है सबसे महान।" 🇮🇳✨-
Freedom demands surviving non-stroke; it is priceless; acting voluntarily is not oppressed by your demonstrating of your own ideation. Now it has become all Indians' luck; they are not struggling with the uppression of subserviene constraint, orthodoxy, and partiality but living without it. The reason for today's situation is only our independence fighters whose firm determination for this day was without separation.
-
बड़ी कठिन थी ये आज़ादी
बलिदानों से मिली ये आज़ादी
संभाल लो देश को अपने प्यारे
वरना व्यर्थ हो जाएगी ये आज़ादी
भारत माता की जय 🇮🇳
-