तुम्हारी हर भूल को हम भुला देते
तुम्हारी हर ग़लती मुआफ़ कर देते
सच कह रहा हूं, लौट आता मैं जो
हंसकर एक बार तुम ‘जान’ कह देते
-
Writing 🖋️🖊️✒️📝 is my p... read more
तू करेगी इंकार पर मैं करूंगा इक़रार
तू साथ ना निभाने का करेगी इसरार
मैं हर पल ताउम्र करूंगा तेरा इंतज़ार
-
पहले दिल तोड़ती हो
फिर हंसने को कहती हो
छोड़ कर चली जाती हो
फिर सालों बाद
"कैसे हो", पूछती हो-
जीती हूँ तुम्हारे तेरे
तुम्हारे लिए मरती हूँ
रहा नहीं अब कुछ भी मेरा
सब तुम्हारे लिए ही करती हूँ
-
मेरा दिल धड़कता है
तेरे लिए
मेरी ये सांसें चलती है
तेरे लिए
बिना तेरे हर ख़ुशी
अधूरी लगती है
साथ तेरे, मेरी दुनिया मुझे
पूरी लगती है
-
ग़म आए ज़िन्दगी में
चलेगा
उलझनों में फंसी रहूं
चलेगा
उलाहने सुनती रहूं
चलेगा
दिक्कतें सहती रहूं
चलेगा
बस तुम हाथ थामे रहना
फिर ये ग़म, उलझने, उलाहने, दिक्कतें
मुझे सब चलेगा-
मिलना – जुलना हुआ
सही था
जानना – समझना हुआ
अच्छा था
क़रीब हमारा आना हुआ
बहुत अच्छा था
तुम दूर हो गई मुझसे
बुरा था
फिर तुम भूल गई मुझे
बहुत बुरा था
-
तेरे दिल को छुआ है
तेरी रूह को भी छू लेंगे हम
ज़िन्दगी बस काटेंगे नहीं
संग तेरे मस्ती में जी लेंगे हम
-
नसीब से मिले जो
उन्हें यूं छोड़ा नहीं करते
रूठना तो ठीक है पर
रिश्ता उनसे तोड़ा नहीं करते-