Prakash Kr   (प्रकाश_दिल_से)
166 Followers · 271 Following

read more
Joined 24 January 2019


read more
Joined 24 January 2019
3 SEP AT 16:26

तुम्हारी हर भूल को हम भुला देते
तुम्हारी हर ग़लती मुआफ़ कर देते
सच कह रहा हूं, लौट आता मैं जो
हंसकर एक बार तुम ‘जान’ कह देते

-


1 SEP AT 19:12

तू करेगी इंकार पर मैं करूंगा इक़रार
तू साथ ना निभाने का करेगी इसरार
मैं हर पल ताउम्र करूंगा तेरा इंतज़ार

-


31 AUG AT 12:51

पहले दिल तोड़ती हो
फिर हंसने को कहती हो
छोड़ कर चली जाती हो
फिर सालों बाद
"कैसे हो", पूछती हो

-


29 AUG AT 21:08

मेरी क़िस्मत
तू है
मेरी दुनिया
तू है
मेरा ईमान
तू है
मेरी जान
तू है

-


26 AUG AT 16:11

जीती हूँ तुम्हारे तेरे
तुम्हारे लिए मरती हूँ
रहा नहीं अब कुछ भी मेरा
सब तुम्हारे लिए ही करती हूँ

-


25 AUG AT 20:45

मेरा दिल धड़कता है
तेरे लिए
मेरी ये सांसें चलती है
तेरे लिए
बिना तेरे हर ख़ुशी
अधूरी लगती है
साथ तेरे, मेरी दुनिया मुझे
पूरी लगती है

-


25 AUG AT 20:02

ग़म आए ज़िन्दगी में
चलेगा
उलझनों में फंसी रहूं
चलेगा
उलाहने सुनती रहूं
चलेगा
दिक्कतें सहती रहूं
चलेगा
बस तुम हाथ थामे रहना
फिर ये ग़म, उलझने, उलाहने, दिक्कतें
मुझे सब चलेगा

-


24 AUG AT 23:17

मिलना – जुलना हुआ
सही था
जानना – समझना हुआ
अच्छा था
क़रीब हमारा आना हुआ
बहुत अच्छा था
तुम दूर हो गई मुझसे
बुरा था
फिर तुम भूल गई मुझे
बहुत बुरा था

-


22 AUG AT 19:55

तेरे दिल को छुआ है
तेरी रूह को भी छू लेंगे हम
ज़िन्दगी बस काटेंगे नहीं
संग तेरे मस्ती में जी लेंगे हम

-


21 AUG AT 20:52

नसीब से मिले जो
उन्हें यूं छोड़ा नहीं करते
रूठना तो ठीक है पर
रिश्ता उनसे तोड़ा नहीं करते

-


Fetching Prakash Kr Quotes