B : दिल ने दिल से क्या कहा
G : क्या पता
B : जरा सा मेरे पास आ
G: क्यू भला
B : आ तुझे मै दे दू प्रेम की निशानियां
-
M : कैसी हो, आजकल कम मिलती हो
W : हा, आजकल थोड़ी बिजी हूं इसलिए
M: तो आज तुम्हे ,इतना समय कैसे मिला
W : तुमने चाय की ऑफर की, जो मेरी
सबसे प्यारी चीज है 😀😀😀😀-
वक्त के साथ ,धीरे धीरे मानवता ही खत्म
हो रही है ,खास करके कोरोना के बाद
अब घरवालों के अलावा कोई बाहर के
व्यक्ति को ,किसी से ज्यादा लगाव नहीं है-
कुछ कुछ दफ्तरों में ऐसे ही कांड चलते है
औरत अकेली देख ,साहब ब्लैकमेल करते है
ज्यादातर बेवा औरत ये तकलीफें भुगतती है
पर फरियाद सुननेवाला भी नहीं कोई होता है
बेचारी मजबूरी के कारण चुपचाप सहन करती है
और ऐसे दरिंदे एक के बाद एक को शिकार करते है
-
साथ तेरा पाकर, खुश हो जाता दिलबर
बाहों में तुझे लेकर,मन भर जाता मेरे जिगर
रिमझिम बारिश तन और मन पर करे असर
साथ रहना जीवनभर,ओ मेरे प्यारे जादूगर-
वो प्रेम नहीं था ,एक पूजा थी
लालच नहीं थी, एक आस्था थी
मौज शौक नहीं, एक सादगी थी
वो पार्वती थी,आज की नारी नहीं थी-
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के है याराने है
इस मंजिल पर मिलते वाले
उस मंजिल पर खो जाते है
-
तेरी बाहों में जो सुकून है ,वो कहा
तेरे आंचल में जो छांव है,वो कहा
तुझे छूने से जो अहसास है,वो कहा
तेरी पनाह में जो खुशी है,वो कहा
-