Piyush Modi   (PM)
75 Followers · 100 Following

Joined 21 January 2025


Joined 21 January 2025
38 MINUTES AGO

B : दिल ने दिल से क्या कहा
G : क्या पता
B : जरा सा मेरे पास आ
G: क्यू भला
B : आ तुझे मै दे दू प्रेम की निशानियां

-


2 HOURS AGO



M : कैसी हो, आजकल कम मिलती हो
W : हा, आजकल थोड़ी बिजी हूं इसलिए
M: तो आज तुम्हे ,इतना समय कैसे मिला
W : तुमने चाय की ऑफर की, जो मेरी
सबसे प्यारी चीज है 😀😀😀😀

-


11 HOURS AGO

जब से बनाया है तुझे अपना
तब से बंध हुआ है सपना
अब तो बस है माला जपना

-


14 HOURS AGO

वक्त के साथ ,धीरे धीरे मानवता ही खत्म
हो रही है ,खास करके कोरोना के बाद
अब घरवालों के अलावा कोई बाहर के
व्यक्ति को ,किसी से ज्यादा लगाव नहीं है

-


15 HOURS AGO

कुछ कुछ दफ्तरों में ऐसे ही कांड चलते है
औरत अकेली देख ,साहब ब्लैकमेल करते है
ज्यादातर बेवा औरत ये तकलीफें भुगतती है
पर फरियाद सुननेवाला भी नहीं कोई होता है
बेचारी मजबूरी के कारण चुपचाप सहन करती है
और ऐसे दरिंदे एक के बाद एक को शिकार करते है

-


17 HOURS AGO

क्या कहे तुझ से
क्यू हुई दूरी
हम समझते है
अपनी मजबूरी

-


18 HOURS AGO

साथ तेरा पाकर, खुश हो जाता दिलबर
बाहों में तुझे लेकर,मन भर जाता मेरे जिगर
रिमझिम बारिश तन और मन पर करे असर
साथ रहना जीवनभर,ओ मेरे प्यारे जादूगर

-


18 HOURS AGO

वो प्रेम नहीं था ,एक पूजा थी
लालच नहीं थी, एक आस्था थी

मौज शौक नहीं, एक सादगी थी
वो पार्वती थी,आज की नारी नहीं थी

-


18 HOURS AGO

पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के है याराने है
इस मंजिल पर मिलते वाले
उस मंजिल पर खो जाते है

-


19 HOURS AGO

तेरी बाहों में जो सुकून है ,वो कहा
तेरे आंचल में जो छांव है,वो कहा
तुझे छूने से जो अहसास है,वो कहा
तेरी पनाह में जो खुशी है,वो कहा

-


Fetching Piyush Modi Quotes