घर से दूर रहकर
उनकी यादो मे खो जाना
लोगो मे रहकर हमेशा
खुद को अकेला पाना
घर कब जाऐंगे
बस यही हमेशा सोचना
आसान नहीं होता है
घर से दूर रहना!-
Shyari By Vaishnavi
(Vaishnavi's writing)
0 Followers · 2 Following
दिल की कलम से निकले हर अल्फ़ाज़, बस दिलों तक पहुंचने के लिए ✍️💖 Hindi & Marathi Shayari, ... read more
Joined 30 September 2024
15 AUG AT 19:38
14 AUG AT 21:09
"मिट्टी की खुशबू, तिरंगे का मान,
शहीदों की कुर्बानियों पर रहे अभिमान।
लहराता रहे तिरंगा सदा,
बस यही है दिल का अरमान।
गर्व से कहे हम सब मिलकर
मेरा भारत है सबसे महान।" 🇮🇳✨-
13 AUG AT 21:26
समझाते है खुद को बोहोत
की भूल जाएंगे तुझे
पर यादें तो बड़ी जिद्दी है
हर मोड पर मिल ही जाती हे मुझे।
-
13 AUG AT 20:04
मन की पसंद और
जिंदगी का आधार हे चाय
सुबह की शुरुवात और
शाम का सुकून हे चाय ।
गमों की दवा और
सुख में साथी हे चाय
जिंदगी में मिठास के लिए
काफी होती हे चाय-