.......चलो बहुत हो गया है शायराना
अब फिर से है किताबो मे खो जाना-
🚶भटकते-भटकते हीं सही🏃
पर जब घर छोड़ा था तब साथ कोई नहीं था
खाने को पैसे नही थे, रहने को घर नहीं था🏨
काम कोइ दिया नहीं , क्योकिं कुछ करने को आता नहीं था
मन घबराता था, पर हौसला छोटा नहीं था🚔
उम्मीद थी🚶चलते-चलते🏃 मिल हि जाएगी एक-दिन मंजिल
इसलिए निरंतर चलता रहा🚶
कदमे थक रहे थे , मन छोटा हो रहा था😞
पर सपने उड़ान भरने को तैयार था ।
कितनी बार pre, mains or interview में छटता रहा
पर न जाने कब चलते-चलते , कदमों मे आ ही गई मंजिल
ये पता ही नहीं चला😊👉🚔🚓🚓🚔🚓🚔🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🚔IAS topper🚓-
Nothing is weakness and no one is weak, if you think then you are....
"Considering your weakness as your weakness is your biggest weakness...."-
★लक्ष्य आई.ए.एस★
---------------------
कैसे कह दूँ,
कि थक चूका हूँ मैं।
ना जाने कितने लोगों की उम्मीद हूँ मैं।
【 #i will win...not immediately but definitely ✌️✌️】-
★लक्ष्य आई.ए.एस★
ये दोस्त!लक्ष्य भूल न जाना🎯
वापस घर अफसर बनकर ही जाना।।✌️✌️-
सफलता के लिए ईमानदारी से सही दिशा में मेहनत के साथ नियति का साथ भी जरूरी है ,
क्योंकि मेहनत से सब कुछ मिल जाता तो कोल्हू का बैल सबसे सफल जीव बन जाता ।-
मम्मी आप चिंता न करो मैं मेहनत कर रहा हूं ,,,,
आप के लिए कलेक्टर वाली कार के लिए 🚔!!
My Dream 🚔👮♂IAS🚔👮♂-
इतिहास गवाह है
कि जिसे पूरे जग ने ठुकराया,
उसने ही पूरे जग को अपनाया है!-
सर पे जुनून मेरे चढ़ गया
मैं तो IAS के रंग में रंग गया
कुछ भी नहीं यहाँ नामुमकिन
पढुंगा करके Hard working.......
मैं तो IAS बन जाऊगा
मैं तो IAS बन जाऊगा ......
-