जब से दुर गए हो ना तेरा दीदार मिले ।
तेरे खत जो मुझ तक पहुँचे तो राहत की साँस मिले ।-
.
I'm writing only my Filing's ,
Sad Quotes ✍️✍️.......
तेरी याद साथ हैं....... read more
कुछ दिन लोगों से किनारा कर लू
घर में रह कर गुज़ारा कर लू
फिर याद आता हैं घर पर दाना नहीं हैं
सोच रहा हूँ
आधी रोटी खा कर चेहरे पे उजाला कर लू
-
बहुत याद करते हैं उस खुदा को
मेरा खुदा कभी मेरी यादें उसके पास भेजता ही नहीं-
अब तो बन्द कोठरी में सब कुछ ख़ैरियत लगता हैं
बाहर किसी से मिलने में ना जाने क्यूँ डर लगता हैं
सब कुछ बनाते गए क्या बिगड़ा उन्हें ना खबर लगता हैं
सड़कें बिखरी पड़ी हैं कोई नहीं जाता घर में रहना उचित लगता हैं
-
गर वो मेरी ना हुई तो क्या हुआ
एक तरफा ही सही मेरा इश्क़
मैं अपनी तरफ से उसे चाहता रहूंगा
वो मुझे चाहने से थोड़ी रोक पाएगी
💔.........😢😢😢😢-
हम जिसे चाहकर भी पा नहीं सकते ना
उसके खुश रहने के लिए भी
दुआएँ किया करते हैं
.......💔😢😢
-
मेरी मोहाब्बत कबुल कर लेते !!
कमिया बहुत सी है मुझमे शायद
अपना बना करके मेरी हर कमी को दूर कर देते !!-
फिर से अपनी मोहाब्बत की तलाश में निकलुंगा
सच बता रहा हूँ इस बार ना कोई बेवफ़ा लेकर
यार लौटूंगा !
इस बार शायरो से कुछ वफा़ के राज़ सिखलुंगा
और जाऊगा दूर तक लेकर सच्चा
प्यार लौटूंगा !-
ठहर जाती हैं अक्सर मेरी धड़कनें
तुम्हारी धड़कनो को सुनने के लिए
गर पास आ जाऊ तेरे तो
इसमें मेरी कोई नादानी तो नहीं-
तेरे शहर में महफिले सज रही हैं कुछ बात है क्या
घर के पास तेरे भी खुशनुमा माहौल है द्वार पे आयी
बारात है क्या ।
रुख तेरे बाज़ार की ओर हैं कुछ बात है क्या
अब तो फिर से शादीयों का मौसम हैं इस बार तुम्हारी
भी बारात है क्या ।-