SauRabh MauRya Mzp   (#SauRabh MauRya Mzp)
2.8k Followers · 4.1k Following

read more
Joined 20 June 2020


read more
Joined 20 June 2020
8 MAY 2021 AT 11:34

जब से दुर गए हो ना तेरा दीदार मिले ।
तेरे खत जो मुझ तक पहुँचे तो राहत की साँस मिले ।

-


7 MAY 2021 AT 20:47

कुछ दिन लोगों से किनारा कर लू
घर में रह कर गुज़ारा कर लू
फिर याद आता हैं घर पर दाना नहीं हैं
सोच रहा हूँ
आधी रोटी खा कर चेहरे पे उजाला कर लू

-


6 MAY 2021 AT 11:09

बहुत याद करते हैं उस खुदा को
मेरा खुदा कभी मेरी यादें उसके पास भेजता ही नहीं

-


3 MAY 2021 AT 10:45

अब तो बन्द कोठरी में सब कुछ ख़ैरियत लगता हैं
बाहर किसी से मिलने में ना जाने क्यूँ डर लगता हैं

सब कुछ बनाते गए क्या बिगड़ा उन्हें ना खबर लगता हैं
सड़कें बिखरी पड़ी हैं कोई नहीं जाता घर में रहना उचित लगता हैं

-


2 MAY 2021 AT 6:23

गर वो मेरी ना हुई तो क्या हुआ
एक तरफा ही सही मेरा इश्क़
मैं अपनी तरफ से उसे चाहता रहूंगा
वो मुझे चाहने से थोड़ी रोक पाएगी
💔.........😢😢😢😢

-


1 MAY 2021 AT 13:30

हम जिसे चाहकर भी पा नहीं सकते ना
उसके खुश रहने के लिए भी
दुआएँ किया करते हैं
.......💔😢😢

-


29 APR 2021 AT 19:51

मेरी मोहाब्बत कबुल कर लेते !!
कमिया बहुत सी है मुझमे शायद
अपना बना करके मेरी हर कमी को दूर कर देते !!

-


23 APR 2021 AT 15:11

फिर से अपनी मोहाब्बत की तलाश में निकलुंगा
सच बता रहा हूँ इस बार ना कोई बेवफ़ा लेकर
यार लौटूंगा !

इस बार शायरो से कुछ वफा़ के राज़ सिखलुंगा
और जाऊगा दूर तक लेकर सच्चा
प्यार लौटूंगा !

-


23 APR 2021 AT 9:53

ठहर जाती हैं अक्सर मेरी धड़कनें
तुम्हारी धड़कनो को सुनने के लिए
गर पास आ जाऊ तेरे तो
इसमें मेरी कोई नादानी तो नहीं

-


22 APR 2021 AT 21:58

तेरे शहर में महफिले सज रही हैं कुछ बात है क्या
घर के पास तेरे भी खुशनुमा माहौल है द्वार पे आयी
बारात है क्या ।

रुख तेरे बाज़ार की ओर हैं कुछ बात है क्या
अब तो फिर से शादीयों का मौसम हैं इस बार तुम्हारी
भी बारात है क्या ।

-


Fetching SauRabh MauRya Mzp Quotes