-Parent's lover
-
𝙵𝚛𝚘𝚖 प्रयाग°°°
एक रोज अचानक तुम्हारे संघर्षो पर
मरहम बनने के लिए सफलता
तुमसे मिलने आयेगी, बेवक्त, बिनबताये
एक स्क्रीन पर दिखते हुए कुछ अंक
तुम्हारी तकदीर के पन्नों को पलट देंगे..
तुम सहमोगे, रोओगे और फिर शाबासी दोगे
खुद का बस इन्तजार करना
धैर्य के साथ मैं फिर कह रहा हूँ- "धैर्य के साथ-
सफर कल भी था सफर आज भी जारी हैं.
माना कुछ उम्मीदे टूटी है, कुछ सपने रूठे है....
लेकिन कुछ ख्वाइशें अभी भी बाकी हैं❤️✌️
-
नए मैटेरियल आयेंगे. जाएंगे स्ट्रेटजी की बातें होती रहेगी लेकिन रिवीजन होते रहना चाहिए ...
बेसिक स्ट्रॉन्ग होना चाहिए .....-
अब प्यार करने वाले उम्र
बीत चुकी हैं अब कोई आओ
तो विवाह का प्रस्ताव लेकर आना
😂🤣🤪🤪-
वो तुमको
लाख समझाएंगे,
उनकी बातों में
मत आना,
तुम सबसे खूबसूरत
तब लगती हो
जब तुम अपनी
लड़ाई ख़ुद लड़ती हो
जब तुम
संघर्ष करती हो..
चुप नहीं रहती
तब सबसे ज़्यादा
सुंदर लगती हो !-
Mai tumhe Laxmi kah kar
Kisi ek roop me nahi badhunga
Kya pata tum apne ghar ki
ब्रम्हा विष्णु महेश ho.....🤣😆😂-