कोई ख़ास तस्वीर भी नहीं,
कोई ऐसी एक बात भी नहीं
याद तो रोज़ आती है
पर ऐसी कोई तक़दीर ही नहीं
जिसमें आप मेरी तस्वीर नहीं
आख़री बार की बात याद है
उस दिन की पूरी तस्वीर याद है
बोला था आपने साथ में खाओ
क्या पता था ये आख़री मुलाक़ात है
पिरो रखा है आज भी उस दिन को,
जिस दिन आपने कहा बस
“यही आख़री मुलाक़ात है”-
a soap with a hair
stuck on it.
Remove the hair
and a bit of the soap
comes along with it,
while leaving a thin
imprint behind.
And, everytime you
use the soap, you are reminded
that it once had a hair
that taught it:
it was worth sticking around for.-
Never believe when your father tells you that superheroes don't exist. One is standing right in front of you.
-
When my mother built the house of my dreams , my father built the roof where I work hard for my best results and toxicity fails to influence me.
-
बड़े बेईमान हैं मेरे पिता
जब जब ज़िन्दगी की मुश्किलें मुझे घेर लेती हैं
तो हिस्सेदार बन जाते हैं मेरी परेशानियों के
और खुद का हिस्सा हमेशा ज्यादा रखते हैं
हां , बड़े बेईमान हैं मेरे पिता।
जब दिन खुशियों से भरा हो
और रात दर्द से भरी
तब भी खुद को झोंक देते हैं रात के अंधियारे में
और मेरे नाम कर देते हैं सारा उजाला
सच , बड़े बेईमान हैं मेरे पिता।-
न मजबूरियाँ रोक सकी,
न मुसीबतें ही रोक सकी,
जो बच्चों ने याद किया 'पिता' को
उसे तो मिलों की दूरी भी न रोक सकी.. !
हैप्पी फादरर्स डे-
माता पिता है अनमोल
माता पिता है अनमोल
उनका संसार में नहीं है मोल
उनका हृदय हम कभी ना तोड़े
बाधा विपत्ति में मुंह ना मोड़े
उनके प्यार को पूजे सदा
माता-पिता से बढ़कर ना कोई दूजा
जरूरी नहीं हम उन्हें दे धन-दौलत
पर दिल दुखे यह कतई होने ना दें
माता-पिता ने हमें बोलना सिखाया
उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया
जीवन के अंधेरे पथ पर बने वह प्रकाश
दुख का कभी ना होने दिया आभास
दिखाई सदा सत्य की राह
और दिया हमें अपना प्यार आथाह
माता-पिता का नहीं कोई विकल्प
उनके बिना हमारा जीवन है अल्प।।-