Mrinalini Arora   (MessedUpMeera)
920 Followers · 4 Following

Beautifully Messed
Joined 14 November 2018


Beautifully Messed
Joined 14 November 2018
14 MAY 2023 AT 19:48

लाख नूर सही, कितनी ही खूबसूरत हो
लड़की अपनी माँ से ज़्यादा सुंदर कभी नहीं होती

-


2 JUL 2022 AT 22:32

दिल्ली नशा है जनाब,
उतरने से पहले फिर चढ़ जाती है

-


1 MAR 2022 AT 12:32

बिंदिया, लाली, चूड़ी सब सजाया
तेरे सिंदूर का ऋंगार ही बाक़ी है
तेरे रुद्र की माला की सुगंध बाक़ी है
तेरे चरणो का स्पर्श ही आख़री है
मेरी चुनरी तेरी आस में लहरायी है
आज मेरे शिव आएँगे ❤️

-


22 JUN 2020 AT 2:30

कोई ख़ास तस्वीर भी नहीं,
कोई ऐसी एक बात भी नहीं
याद तो रोज़ आती है
पर ऐसी कोई तक़दीर ही नहीं
जिसमें आप मेरी तस्वीर नहीं

आख़री बार की बात याद है
उस दिन की पूरी तस्वीर याद है
बोला था आपने साथ में खाओ
क्या पता था ये आख़री मुलाक़ात है
पिरो रखा है आज भी उस दिन को,
जिस दिन आपने कहा बस
“यही आख़री मुलाक़ात है”

-


20 JAN 2019 AT 21:24

किताब कॉफ़ी और ये नज़ारा,
जनाब पकड़िए तो हाथ हमारा

ना रहजाये ये समा अधूरा,
अब तो पकड़िए हाथ हमारा

-


19 JAN 2022 AT 19:54

हमने कुछ ख़्वाहिशें कम की थी
तो तुम थोड़ी ज़िद्द और करने देते

-


14 JAN 2021 AT 2:07

दहलीज़

गुजरते हो जब तुम इस दहलीज़ से
सांसें रुक सी जाती हैं
ना जाने क्यू ये आँखें अटक सी जाती हैं
कैसे बताएँ कितने दिन से राह देख रहे थे
मस्रुफ़ इतने थे तुम की आए ही नहीं
अब उस आवाज़ की बस खनक बाक़ी है
जो फिर आओ कभी तो बता देना
दिल को मरहम लगाकर रखेंगे
इसमें तुम्हारी जगह बचाकर रखेंगे ❤️

-


24 MAY 2020 AT 16:14

कठपुतली से हैं हम
ना जाने किसके हाथ में डोर दे बैठे हैं
वो ठोकर भी खिलवा रहे हैं
दवा भी नहीं दिलवा रहे हैं

हकीम का पता जानते हैं हम
पर ना जाने उनकी डोर से क्यू रुक जाते हैं
उस मंजर वो ज़रा प्यार दिखलाते हैं
दर दर ठोकर तब भी खिलवाते हैं

कठपुतली से हैं हम
ये मिसरा खुद्को रोज़ सुनाते हैं
फिर भी उलझे हैं उनके वादों में
ना जाने ये दर्द इतने क्यू भाते हैं

-


19 MAY 2020 AT 12:51

दूर किसी साहिल से आगे,
बहुत आगे जाना है तुम्हें
मामूली हैं ये लोग,
मामूली इनकी बातें

कहाँ जाना है उसको सोचो,
दूर उस ओर है तुम्हारी मंज़िल
खून पसीना चाहे बहे,
वहीं दूर तुम्हें लहराना है

आज जो तुमको ज़िद्दी, पागल कहते हैं,
कल तुम्हारे जुनून को सलाम करके जाएँगे
ये लोग हैं जनाब ये तो कुछ भी कहते जाएँगे,
ये लोग हैं जनाब ये तो कहते ही रह जाएँगे

-


17 MAY 2020 AT 17:19


हमें तो इत्तेलाह ना थी की कश्मकश क्या है,
सोचने बैठे तो सौ ग़म बेनक़ाब हुए
ख़लिश ख़लल मचाती है,
एक हल्की सी मुस्कान सब भुला जाती है

इसी जंजाल में उलझे हैं सब,
एक ही तालाब में डूबे हैं सब..
कायी जो तुमको गिराती है,
हिम्मत भी तो कुआँ पार कराती है

कश्ती तो हमेशा किसी ओर जाएगी,
लहरें जो उसको हमेशा धक्का लगाएँगी..
मत सुन इस कायर समाज की आवाज़
बुलंद की आवाज़ समाज को हमेशा झुकलाएगी

-


Fetching Mrinalini Arora Quotes