Shakshi Sharma💕💕   (Shakshi sharma)
3.0k Followers · 4.0k Following

Welcome to my profile
🙏🙏🙏
Joined 16 May 2021


Welcome to my profile
🙏🙏🙏
Joined 16 May 2021

आदत बदल सी गई है.,
वक्त काटने की..!
अब हिम्मत नहीं होती ...,,
किसी से अपना दर्द बांटने की..!!
😔💔🥀

-



आपकी सोच से परे है दुनिया का मेला,
यहां पर हर मासूम दिल से लोगों ने हैं
अपनी चालाकियों से हैं खेला,,,

-


YESTERDAY AT 20:35

वफा के बदले जो वफा दे,
मैं..
पूजा करूं उस शख्स के मूरत की..!
दिल से मोहब्बत कोई नहीं करता यहां,,
दुनिया दीवानी है सुंदर सूरत की...!!

-


1 MAY AT 22:34

इंसान जो
मेहनत में चूर
आराम से दूर ,
तकलीफें मंजूर
कमाई का सुरूर ,
दर्द में भी जी हुजूर
काम करें जरूर ,
छांव है ना मंजूर
वक्त के आगे मजबूर,
वही है मजदूर ...
वही है मजदूर....

-


29 APR AT 0:23

कसूर ना उनका, ना हमारा था,
हम दोनों ही रिश्तो की रस्म निभाते रहे
वह दोस्ती का एहसास जताते रहे
और,,
हम मोहब्बत को दिल में छिपाते रहे...
❣❣❣

-


26 APR AT 19:03

छोड़ देते हैं अब वक्त वेवक्त,
उन्हें परेशान करना..
जब उन्हें पसंद ही नहीं ,,
मुझसे बात करना..😔😔

-


21 APR AT 20:30

वो जाना चाहते थे दूर हमसे
तो...
हमने भी मुस्कुरा कर
अलविदा कहा.. 😊
और जाने दिया,,
ना रोका,ना टोक,
ना हीं कोई बहाना किया ..!!
दिल ने कहा एक बार तो रोकूं उसे..
फिर कहा किस् हक से टोकुं उसे..
समझाया दिल को की ये सब एक सपना था ,,
कुछ पल के लिए कोई अपना था..





-


19 APR AT 15:45

दुनिया में कुछ लोग
सब कुछ होते हुए भी,,
अकेले रह जाते हैं,,
कभी उनसे पूछ कर देखो,
वो कैसे जीवन बिताते हैं,,
दिन तो सबके साथ गुजार लेते हैं वो,
इधर-उधर की बातों में,
रातों में अकेले ही वह आंसू बहाते हैं..!!
😔🥺🥀

-


18 APR AT 20:15

मौजूदगी की कद्र कोई नहीं करता यहां ..!
बस बाद में तस्वीर देखकर आंसू बहाते हैं..!!
🥺💔😥🥀

-


17 APR AT 22:28

इंतजार है हमें...
आपके आने का,
यूं नजरे मिला के ,,
नजरे चुराने का,,,
मत पूछ ए सनम दिल ....
का आलम क्या है....
इंतजार है बस,,
तुझमें सिमट जाने का...!!

-


Fetching Shakshi Sharma💕💕 Quotes