खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया..!
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसकी कायम ,,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया. !!
-
🙏🙏🙏
तेरे हर गम को अपने रूह में उतार लूं,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं ..!
मुलाकात तुझसे हो कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं..!
💞💞💞-
"जिंदगी से थोड़ी वफा कीजिए,
जो नहीं मिलता उसे दफा कीजिए..!
हर कोई नहीं होता आपके काबिल ,
इसलिए,,
अकेले बैठ के चाय का मजा लीजिए."
☕️☕️-
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो ..
तेरी आंखें कभी नाम ना हो..
खुदा करे तुझे जहां की सारी खुशियां मिले,..
भले ही उन खुशियों में हम ना हो..!!
❤🥰🤗❤-
कभी रजामंदी तो.., कभी बगावत है इश्क...!!
मोहब्बत राधा की है,तो मीरा की इबादत है इश्क...!
❤❤️🦚-
एक दिन जब मेरी सांसे बंद हो जाएगी.,
मत सोचना की चाहत कम हो जाएगी...
फर्क सिर्फ इतना होगा....
आज तुम्हें हम याद करते हैं ...
कल हमारी याद तुम्हें रुलाएगी...!!
💔🥺😭🥀-
सांसों का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा..,
ये मुसाफिर किसी राह पर छूट जाएगा..,
अभी जिंदा है तो कर लिया करो बातें हमसे..,
क्या पता कब हमसे..,
हमारा खुदा रूठ जाएगा.. !
😥💔🥀-
!!कान्हा!!
ये जिंदगी तेरी दी हुई थी,तुझे लौटानी थी ...
मगर ...,,
इतनी जल्दी लौटानी थी, इसका अंदाजा ना था...-
मैंने कहा वह अजनबी है ...❤
मैंने कहा वह अजनबी है,
दिल ने कहा ये दिल की लगी है...
मैंने कहा वह सपना है,
दिल ने कहा फिर भी अपना है...
मैंने कहा वो दो पल की मुलाकात है,
दिल ने कहा ये सदियों का साथ है...
मैंने कहा वो मेरी भूल है,
दिल ने कहा फिर भी कबूल है...
मैंने कहा वो मेरी हार है,
दिल ने कहा यही तो प्यार है....❤-
जमाने की धूप से बचा ले कोई ...,
पलकों में हमें अपने छुपा ले कोई...!
सुना है हर रोज होती है "ईद"यहां..,,
यक़ीन लेकिन आए अगर
गले से लगा ले कोई...!🫂
-