Shakshi Sharma💕💕   (Shakshi sharma)
3.1k Followers · 4.0k Following

Welcome to my profile
🙏🙏🙏
Joined 16 May 2021


Welcome to my profile
🙏🙏🙏
Joined 16 May 2021
29 AUG AT 22:39

बहुत ख्याल रखता है,
वो शख्स अपने दिल का..
इधर नहीं लगता
तो उधर लगा लेता है..!!❤🤪
😌💫💯

-


29 AUG AT 22:18

एक मैं फीकी चाय नहीं पीती..,
दूसरी ठंडी चाय नहीं पीती..!
जिस चाय की चाह ना हो,
वो मैं चाय नहीं पीती..!
अकेली बैठकर चाय तो पी लेती हूं
मगर मैं अकेली चाय नहीं पीती..
जिस चाय की चाह ना हो
वो मैं चाय नहीं पीती. ..!!

-


14 AUG AT 10:42

Dear Girls,
Never design your
character like a
garden
Where,,,
anyone can walk..
Design your character
like the sky
where,,
anyone desire to reach....

-


3 AUG AT 18:34

खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया..!
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसकी कायम ,,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया. !!

-


28 JUL AT 20:41

तेरे हर गम को अपने रूह में उतार लूं,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं ..!
मुलाकात तुझसे हो कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं..!
💞💞💞

-


27 JUL AT 18:05

"जिंदगी से थोड़ी वफा कीजिए,
जो नहीं मिलता उसे दफा कीजिए..!

हर कोई नहीं होता आपके काबिल ,
इसलिए,,
अकेले बैठ के चाय का मजा लीजिए."
☕️☕️

-


25 JUL AT 23:14

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो ..
तेरी आंखें कभी नाम ना हो..
खुदा करे तुझे जहां की सारी खुशियां मिले,..
भले ही उन खुशियों में हम ना हो..!!
❤🥰🤗❤

-


25 JUL AT 20:34

कभी रजामंदी तो.., कभी बगावत है इश्क...!!
मोहब्बत राधा की है,तो मीरा की इबादत है इश्क...!
❤❤️🦚

-


20 JUL AT 17:24

एक दिन जब मेरी सांसे बंद हो जाएगी.,
मत सोचना की चाहत कम हो जाएगी...
फर्क सिर्फ इतना होगा....
आज तुम्हें हम याद करते हैं ...
कल हमारी याद तुम्हें रुलाएगी...!!
💔🥺😭🥀

-


16 JUL AT 21:50

सांसों का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा..,
ये मुसाफिर किसी राह पर छूट जाएगा..,
अभी जिंदा है तो कर लिया करो बातें हमसे..,
क्या पता कब हमसे..,
हमारा खुदा रूठ जाएगा.. !
😥💔🥀

-


Fetching Shakshi Sharma💕💕 Quotes