मन में छुपे बुराईयों का हो नाश
हर स्त्री को सम्मान मिले,
हर पुरुष में मर्यादा पुरुषोत्तम राम दिखे
बस कुछ ऐसी है इस दशहरे हमारी आश...
***विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ***-
They said, " All that glitters is not Gold!"
I replied, "Right, it could be Diamond also!!!"-
मुहब्बत की महक भरकर बनाएँ घर को गुलशन हम
अँधेरा हार जाएगा, करें इक दीप रौशन हम
जलाएँ बाद में इस बार उस रावण के पुतले को
जलाएँ आज पहले अपने भीतर का दशानन हम...
-
हुक्मरानों का तो कहना क्या
मुँह में हराम के निवाले हैं,
पर आम आवाम को क्या मर्ज़ ?
क्या इनके भी मुँह में छाले हैं ?
حکمرانوں کا تو کہنا کیا
منہ میں حرام کے نوالے ہیں،
پر آم عوام کو کیا مرض ؟
کیا انکے بھی منہ میں چھالے ہیں ؟-
Happy Dussehra 🏹
संहार करो उस रावण का,
जो तुम्हारे अंदर छुपा तुम्हे खाया जा रहा है
नाश करो उस अहंकार का,
जो तुमको सबसे दूर किए जा रहा है
अरे गलत रास्ते चलकर खुशियां कदम तो चूमेगी,
लेकिन
लिखने वाला,नसीब की किताब में तो अर्जी दिए जा रहा है
आज नहीं तो कल तुम्हारे ही आड़े आएगा कर्म तुम्हारा
क्योंकि साथ रहने वालों में वही संगति से पनप रहा है।।
Jai shree Ram
@tanya
-
राम मन था उसका, फिर भी रावन हो गया
इस कलयुगी संसार में,इसतरह बदनाम हो गया
-