मेरे दिल से कहा है तेरे दिल ने...
कि तुम आ रहे हो मुझसे मिलने...|
ये सपना मेरा कितना खूबसूरत है...
उम्र भर मुझे बस तेरी ही जरूरत है...|-
मंज़िल के खयालों की गिरफ्त बहुत खूबसूरत है जनाब,
लेकिन हमसफ़र के साथ सफ़र का अपना ही एक नशा है ।-
अब थक गई हूं इस ज़िन्दगी की दौड़ में जनाब,
साथ में बैठकर दिन ढलते देखे वो हमसफ़र चाहिए ।-
ढूंढ रहे हैं हम उस बेरंग हमसफ़र को जनाब,
जो गिरगिट की तरह रोज़ अपने रंग न बदले ।-
थम गई है सोच भी
थम गई है मंज़िल भी
ना कोई साथी है
ना कोई हमसफ़र
चलना तो है......
लेकिन किस ओर
अँधेरे को चीर कर
जाना है कही.....
लेकिन किस ओर
और क्यूँ ?
..............✍-
ऐ! मेरे राह- रौ , हमराही सुन ले ज़रा
छोड़ दे तक़दीर के भरोसे चलना ज़रा।
ऐ! मसीहा तशवीश में, न यूं वक्त जाया कर,
ज़ुल्मत से निकल सफ़र मजाज कर।
शरर बन अपनी शनाशाई के लिए
क्यूं कर रहा किसी और को बेनकाब हौसला अफजाई के लिए।
प्यार खुदा ने दी वो इबादत है, दुआ है
बिना प्रेम के बयाबान जहां में मुकम्मल ही क्या है।-
उस सफरनामे की बात न करो जिसमें सफर न रहा
और उस शख्स से फरियाद मत करो,जो हमसफर न रहा🤍-
तुझे इश्क़ होने लगा है
इसलिए तेरा चैन खोने लगा है
प्यार में पड़ गई हो तुम किसी के
यह हसीन गुनाह तुमसे होने लगा है-
मंजिल को पा लेने का भी गम होगा उसे
सफर का हमसफर जो बहुत प्यारा था-
I Love 💖 You 👸 Utna
You Love 💖 Me 👦 Jitna
I 👦 Miss You 😞 Utna
You 👸 Miss Me 😞 Jitna
Me 👦+ You 👸 = 👫Ham 👫-