सनातनता का बोध , ऐतबार बिहार,
भारती का अनूठा श्रृंगार बिहार,
सम्राट अशोक के ओज गान का सार बिहार,
जो भिगो दें अपने रंग में मां गंगा का वो फुहार बिहार!
अगम कुआं के सत्त, साक्षात देवी का गमन पथ!
विश्वकर्मा निर्मित विष्णुपद अनभ्यस्त,
पूर्वजों पे भी करें परोपकार बिहार!
सब कुछ अंधविश्वास नहीं कुछ दृढ़ विश्वास भी,
मानवता की भोली भाली पुकार बिहार!
विकासशील है भले, ना कभी लाचार बिहार,
22मार्च1912 को स्थापित,बौद्धो के विहार से प्रभावित,
नाम मगध ने पाया बिहार!
श्रमिक हो या सैनिक प्रवृत्ति,पहचान को अपनी तीव्र गति,
प्रतिभावों से भरमार बिहार!
सबको प्यार ना रखें किसी से सर्वोकार बिहार,
प्रथम राष्ट्रपति का जन्म स्थल कई पुण्यात्माओ का इतिहास ए अवतार बिहार!
मगही ,मैथिली भोजपुरी की पुकार बिहार ,
लिट्टी चोखा का डकार बिहार!
छठ मां का कृपा पात्र डूबते सूर्य का भी करता सत्कार बिहार!
छल - कपट से बिल्कुल परे दुश्मनों को भी करे नमस्कार बिहार!
-
Bihar :- "बिहार"
बोधगया जिसका इतिहास है शून्य का जो गम स्थान है,
कला शौर्य और साहित्य की यहां पक्की और मजबूत दीवार है;
और अपने हुनर पर जिसको भरपूर विश्वास है
हां भैया ये वही बिहार है,
गणित में जो कमाल है आईएएस की यही तो खाल है
अरे हां भैया ये वही बिहार है;
सिर्फ इतिहास ही नहीं जिसका वर्तमान भी पूरे विश्व में विख्यात है
हां भैया ये वही बिहार है...!!-
दिल के दर्द कम हो जाएंगे दर्द बांटो तो सही ,,
जनाब क्यों नफरत करते हो बिहार से ,,
इश्क तुम्हें भी हो जाएगा
कुछ पल बिहार में काटो तो सही ।।
🖊💔RSR💔🖊-
When she says egyarah instead of gyarah.. To smjh Jana ladki Bihar Ki hai
-
एक बिहारी सब पे भारी
जंगल के खूंखार शेर हो तुम
बब्बर शेर के गले में फंदा डाल के करने वाली सवारी हूं मैं
अब तक तुमने सिर्फ दोस्ती में बढ़े हुए हाथ देखे हैं मेरे
तुम्हें तुम्हारी औकात दिखने वाला बिहारी हूं मैं।
और सुनो जो करते हो पीठ पीछे वार दोस्ती में
तुम्हारे वो वार सीने पे लेने वाला खिलाड़ी हूं मैं
वो और होंगे जो मुश्किलों से डर के भागते होंगे
अकेले ही तुम्हारी ईंट से ईंट बजा दूं वो बिहारी हूं मैं।
🙏-
अच्छा ही हुआ कि तुमने
तोड़ दिया दिल मेरा
बिहारी हैं हम
अब UPSC तो निकाल ही लेंगे।-
Hm Bihari h jnab
Or hme hmara gmcha jaan se pyara h
H log bolte h iss gmche ko dekh kr gawar jahil
Pr
Beta jb yhi gamcha tohar fasi k fnda bn jyl n
TB tohra ke pta lgb ke gawar baa or ke bihari 😌❤️-
B -Bharat
I - India
H- Hindustan
A- Aryavart
R- Riwa
Bihar gives 5 different name of our country from it's 5 different letters......❤️
" एक बिहारी सब पर भारी "
Jay hind! Jay bharat!
-
Tujhse hu tmhi tk hu chlo aaj tmhre baare me likhta hu.....
Mai raat khau tm patna sahib smjhna,
Mai parv khau tm chath smjhna,
Mai swad kahu tm litti choka smjhna,
Mai sukoon kahu tm kangan ghat smjhna,
Mai itihas Kahu tm nalanda smjhna,
Mai Puja kahu tm Deo surya mandir smjhna,
Mai Kala kahu tm madhubani smjhna ,
Mai pyr kahu tm rajgir smjhna,
Mai mohabat kahu tum bihar smjhna.
TUM BIHAR SMJHNA ❤
-