UPENDRA VERMA   (Bãgî Bõy Ûpēndãr)
616 Followers · 30 Following

read more
Joined 1 June 2020


read more
Joined 1 June 2020
22 HOURS AGO

कब तक "युद्ध" को "टाला" जाए, "द्वंद" कहां तक "पाला" जाए;
पानी देकर कब तक इन "पाकिस्तानियों" को "पाला" जाए,
"दोनों" ओर लिखा हो "भारत" अब बस "सिक्का" वही "उछाला" जाए;
इन "बिगड़ैल" "पाकिस्तानियों" को अब बस "धर्म" बताकर बारी-बारी से "काटा" जाएं...!!

-


12 MAY AT 13:14

मैं भी बहुत बारीकियों से गुजरा हूं मोहब्बत की गलियों से मेरी भी बीतें वक्त की एक गुजरीं सी कहानी है,
मैं वाक़िफ हूं मोहब्बत की हर एक गलियों से यारों;
क्योंकि ये जो मैं लिखता हूं न ये सब मेरी मोहब्बत की ही मेहरबानी है...!!

-


6 MAY AT 14:00

इश्क भरी अब हर एक बात होगी
सुबह से लेकर शाम तक अब सिर्फ मुलाकात होगी,
मत घबराईए की बीच रास्ते में छोड़ कर कहीं जाऊंगा मैं;
हाथ थामा है मैंने आपका तो इसे जीवन भर निभाऊंगा मैं...!!

-


21 APR AT 10:12

मैंने उसे अपनी नजरों से गिरा दिया है
तोड़ घमंड उसका उसको उसके ही घुटने पर ला दिया है ,
उसे लगता है कि वो Bãgî से बग़ावत करके जीत जाएगी;
लेकिन वो शायद भूल गई है कि Bãgî छोड़ी हुई चीज दोबारा उठाता नहीं है...!!

-


20 APR AT 18:40

मेरी मोहब्बत को बीच रास्ते में छोड़कर जाने वाली
रकीब को अपना नया आशिक बताने वाली
अब कौन तुमको अपने प्यार में हंसना फिरेगा
तुम क्या थी मेरे लिए अब तुमको कौन बताते फिरेगा
अगर तुम सच में मजबूर थी तो तुम्हें मुझे पहले बताना चाहिए था
उस टाइम तो तुम मुझे बिना बताए ही चली गई थी
कभी मैंने सोचा ही नहीं था कि तुम्हारे लिए भी मुझे रोना पड़ेगा
अपनी सच्ची मोहब्बत को भी मुझे खोना पड़ेगा
हां मगर ऐसा भी नहीं है कि तुम्हारे प्यार में मैं रांझा बनुगा
मैं भी अपनों की खुशियों के लिए सांचा बनुगा
अब मैं भी तुम्हारी यादों से अपनी आज़ादी करूंगा
अब तुम यहां से चली जाओ मेरी जान क्योंकि पहले तुमने ही मुझे छोड़ा था
अब मैं भी तुमसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की से बड़ी ही धूमधाम से अपनी शादी करूंगा

-


9 APR AT 11:16

इश्क करने से पहले इजाज़त मांग लीजिए
प्रेम में पड़ने से पहले लड़की का मिज़ाज जान लीजिए,
अगर आपकी मोहब्बत सच्ची है तो कभी गलती से भी मत करिए बहस;
चुपचाप बस अपने महबूब की हर एक बात मान लीजिए...!!

-


4 APR AT 17:28

मां बाप को लगता है कि मैं उनका सहारा बनुगा
मैंने भी किसी से वादा किया था कि मैं सिर्फ तुम्हारा बनुगा,
किस्मत ने सब कुछ छीन लिया मुझसे और किसी का न होने दिया;
शायद खुदा को भी यही मंजूर था
की बागी आवारा बनुगा...!!

-


31 MAR AT 7:10

मां हो, "मां दुर्गा" का "अवतार" हो तुम
Bãgî Bõy Ûpēndãr के इस "जीवन" के "सृजन" का "आधार" हो तुम;
तुमसे ही है मेरी सारी "खुशी"
तूही मेरे "दिल" के पास है मां मुझे तुझ पर ही "विश्वास" है...!!

Jai Mata di 🙏

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

-


29 MAR AT 13:59

राह है, और राहों में अपनी कहानी
सुख है, दुख है और अपनी परेशानी
समय की तो बस यही है रवानी;
न जाने ये कैसी बीतेगी Bãgî Bõy Ûpēndãr कि जिंदगानी है...!!

-


21 MAR AT 16:25

रातों को अक्सर जागकर गुजारा है हमने
बार-बार हर बार अपनी ही ख्वाहिशों को मारा है हमने,
जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही है और सपने टूटते जा रहे हैं;
हिम्मत और हौसले की तो बात ही छोड़ दीजिए साहब अगर किस्मत साथ ना दे तो अच्छे-अच्छे टूट जाते हैं...!!

-


Fetching UPENDRA VERMA Quotes