"बलिया बलिदान दिवस" 19 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है,
देश की "आज़ादी" से 5 साल पहले ही "बलिया" के लोगों में "19 अगस्त 1942" को ही अंग्रेजी हुकूमत के जंजीरों को तोड़कर खुद को स्वतंत्र घोषित कर लिया था;
बलिया की आजादी की गूंज लंदन तक गूंजी थी,
इस लड़ाई में कुल 84 लोग शहीद हुए थे जिनमें से कुछ लोग निम्न है...!!
अमर शहीद दुखी कोइरी, अमर शहीद राजकुमार पासवान बाघ, अमर शहीद शिवमंगल राम, अमर शहीद ढेला दुसाध, अमर शहीद भीम अहीर, अमर शहीद मकतुलिया मलिन, अमर शहीद गणपति पाण्डेय, अमर शहीद मोहित लाल, अमर शहीद रघुनाथ अहीर, अमर शहीद मंगला सिंह, अमर शहीद राम जनम गोड, अमर शहीद चण्डी प्रसाद, अमर शहीद ख़रबियार जी
इन सभी लोगों ने अपने खून से रंग कर बलिया को बागी बनाया था;
बलिया के इन वीर बागी शहीदों को मेरा शत शत नमन...!!-
है कृष्ण कन्हैया वो माखन चोर
एक झलक उसकी कर दे सबको भाव विभोर;
गोविंद गोपाल कृष्ण और गोकुल का ग्वाला
सारे जगत का स्वामी है श्याम सांवला मेरा बंसी वाला...!!
Shri krishna janmashtami ki hardik shubhkamnaen all off u
-
महादेव की भक्ति से मिलती है मुझको शक्ति,
तब हमारी रक्षा करती है; कैलाश धाम की आदिशक्ति...!!🙏🙇🙏-
जो भी करता हूं, अपनी तरफ से लाजवाब करता हूं;
अपने आप को यूं ही ऐसे ही नहीं मैं दूसरों पर बर्बाद करता हूं,
और जहां तक रही मेरी बात तो तुम मेरी छोड़ो अपना देखो ना यार;
"Bãgî Bõy Ûpēndãr" के चक्कर में तुम अपनी जिंदगी क्यों बर्बाद करते हो...!!-
मेरा वक्त बुरा है, और मेरी स्थिति थोड़ी खराब है;
वर्ना Bãgî Bõy Ûpēndãr को अपने सही समय का बस इंतजार है,
और मैं तुमसे बदला नहीं लूंगा; बदलाव चाहूंगा ये तुम्हारी भूल है, अगर मैंने तुम्हें ऐसे ही छोड़ दिया
तो मेरा जीना सच में धिक्कार है...!!-
उड़ रही हो जिस ऊंचाई को पाकर तुम
क्या वहां से लौट कर आ पाओगी तुम;
रखो जरा काबू में अपने आप को
वर्ना आगे चलकर एक दिन बहुत पछताओगी तुम ...!!-
ख्यालात मेरे पुराने ज़माने के हैं
हम दूर तेरे इस मयखाने से है,
मुझे बिल्कुल भी फ़र्क नहीं पड़ता कि मुझे क्या कहेंगे लोग;
क्योंकि मुझे मतलब सिर्फ़ ख़ुद को कामयाब बनने से है...!!-
किसी को खोना है तो किसी को पाना है
किसी को यहां आना है तो किसी को यहां से जाना है
मेरा मर्ज थोड़ा गहरा है;
लेकिन अफ़सोस यहां से कोसो दूर अभी दवाखाना है
लाख कहानियां तुम अपने ऊपर लिख लो "Bãgî Bõy Ûpēndãr" आखिर में तुम्हें भी यहां से सब कुछ छोड़कर अकेले ही जाना है...!!-
लाल और हरे रंग की है उनकी जर्सी
जोश और जुनून से इनकी भरी पड़ी है इस बार फुल इनकी टंकी,
RCB है उनकी टीम और अपने टीम के साथ हमेशा खड़े रहते हैं King Kohli;
इनके हर छक्के में है जोश इनके हर चौक के में है जुनून,
इस शेर ने फिर दिखा दिया आखिर क्यों कहते हैं इनको King Kohli;
17 साल की उम्मीद लिए विराट के आंखों में नमी थी,
हर साल के हार के पीछे भी कहीं ना कहीं जीत की कहानी थमी थी;
बड़े सालों के बाद आखिर आज वो दिन आ ही गया,
जब King Kohli के हाथों में भी होगा IPL trophy मेरे यार...!!
Congratulations virat and all team members. 🏆❣️🏆-
यहां की सरहदें भी लाखों के दिलों में खौंफ पैदा करवाती है,
लोग यहां जब भी आते हैं ख़ामोश होकर आते हैं,
क्योंकि "Bãgî Bõy Ûpēndãr" के बग़ावत से यहां हर कोई घबराते है;
और जिनके चर्चे अख़बारों के हर एक पन्ने पर होती है,
आइए कभी बागी बलिया के बीच चौराहे पर हम उनसे आपको रूबरू करवातें हैं...!!-