UPENDRA VERMA   (Bãgî Bõy Ûpēndãr)
614 Followers · 30 Following

read more
Joined 1 June 2020


read more
Joined 1 June 2020
22 JUN AT 12:54

उड़ रही हो जिस ऊंचाई को पाकर तुम
क्या वहां से लौट कर आ पाओगी तुम;
रखो जरा काबू में अपने आप को
वर्ना आगे चलकर एक दिन बहुत पछताओगी तुम ...!!

-


20 JUN AT 13:38

ख्यालात मेरे पुराने ज़माने के हैं
हम दूर तेरे इस मयखाने से है,
मुझे बिल्कुल भी फ़र्क नहीं पड़ता कि मुझे क्या कहेंगे लोग;
क्योंकि मुझे मतलब सिर्फ़ ख़ुद को कामयाब बनने से है...!!

-


16 JUN AT 10:49

किसी को खोना है तो किसी को पाना है
किसी को यहां आना है तो किसी को यहां से जाना है
मेरा मर्ज थोड़ा गहरा है;
लेकिन अफ़सोस यहां से कोसो दूर अभी दवाखाना है
लाख कहानियां तुम अपने ऊपर लिख लो "Bãgî Bõy Ûpēndãr" आखिर में तुम्हें भी यहां से सब कुछ छोड़कर अकेले ही जाना है...!!

-


4 JUN AT 7:53

लाल और हरे रंग की है उनकी जर्सी
जोश और जुनून से इनकी भरी पड़ी है इस बार फुल इनकी टंकी,
RCB है उनकी टीम और अपने टीम के साथ हमेशा खड़े रहते हैं King Kohli;
इनके हर छक्के में है जोश इनके हर चौक के में है जुनून,
इस शेर ने फिर दिखा दिया आखिर क्यों कहते हैं इनको King Kohli;
17 साल की उम्मीद लिए विराट के आंखों में नमी थी,
हर साल के हार के पीछे भी कहीं ना कहीं जीत की कहानी थमी थी;
बड़े सालों के बाद आखिर आज वो दिन आ ही गया,
जब King Kohli के हाथों में भी होगा IPL trophy मेरे यार...!!
Congratulations virat and all team members. 🏆❣️🏆

-


31 MAY AT 14:01

यहां की सरहदें भी लाखों के दिलों में खौंफ पैदा करवाती है,
लोग यहां जब भी आते हैं ख़ामोश होकर आते हैं,
क्योंकि "Bãgî Bõy Ûpēndãr" के बग़ावत से यहां हर कोई घबराते है;
और जिनके चर्चे अख़बारों के हर एक पन्ने पर होती है,
आइए कभी बागी बलिया के बीच चौराहे पर हम उनसे आपको रूबरू करवातें हैं...!!

-


26 MAY AT 12:15

पलकों पर तुझको मैं अपने बैठाऊंगा ज़रूर
नखरे तेरे सारे के सारे मैं उठाऊंगा ज़रूर
मैंने अभी तक जितने भी वादे किए हैं तुझे
तू परेशान मत हो मेरी जान थोड़ा समय लगेगा
लेकिन मैं उसे एक-एक करके निभाऊंगा ज़रूर

-


13 MAY AT 16:24

कब तक "युद्ध" को "टाला" जाए, "द्वंद" कहां तक "पाला" जाए;
पानी देकर कब तक इन "पाकिस्तानियों" को "पाला" जाए,
"दोनों" ओर लिखा हो "भारत" अब बस "सिक्का" वही "उछाला" जाए;
इन "बिगड़ैल" "पाकिस्तानियों" को अब बस "धर्म" बताकर बारी-बारी से "काटा" जाएं...!!

-


12 MAY AT 13:14

मैं भी बहुत बारीकियों से गुजरा हूं मोहब्बत की गलियों से मेरी भी बीतें वक्त की एक गुजरीं सी कहानी है,
मैं वाक़िफ हूं मोहब्बत की हर एक गलियों से यारों;
क्योंकि ये जो मैं लिखता हूं न ये सब मेरी मोहब्बत की ही मेहरबानी है...!!

-


6 MAY AT 14:00

इश्क भरी अब हर एक बात होगी
सुबह से लेकर शाम तक अब सिर्फ मुलाकात होगी,
मत घबराईए की बीच रास्ते में छोड़ कर कहीं जाऊंगा मैं;
हाथ थामा है मैंने आपका तो इसे जीवन भर निभाऊंगा मैं...!!

-


21 APR AT 10:12

मैंने उसे अपनी नजरों से गिरा दिया है
तोड़ घमंड उसका उसको उसके ही घुटने पर ला दिया है ,
उसे लगता है कि वो Bãgî से बग़ावत करके जीत जाएगी;
लेकिन वो शायद भूल गई है कि Bãgî छोड़ी हुई चीज दोबारा उठाता नहीं है...!!

-


Fetching UPENDRA VERMA Quotes