वो आँखों का वो आँसू सा लगता है
जो थम जाए अगर आँखों में
तो अपना सा लगता है
ओर बह जाए अगर आँखों से तो
दिल का हर दर्द छोटा सा लगता है-
कोई ज़माने में अपना सा लगता वो गांव पीछे छूट गया जनाब,
अब वो चाय की टपरी पर मिलते दोस्त भी शहर जो आ गए ।-
हमारी जिंदगी में कितने लोग आते हैं
और कितने लोग चले जाते हैं
लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं
जो दिल के बहुत क़रीब हो जाते हैं-
Samaj Nahi aata Yaar Waqt badal jata hai ya dost badal jate hai......
-
खामोशियों मे एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया मे आपकी दोस्ती सबसे न्यारी लगी,
दुआ करते है ये ना टूटे कभी,
क्यूंकी इस दुनिया मे यही हमको हमारी लगी.-
दिल तो ले ही लिया है मेरा
अब मेरी ज़ुबान लोगे क्या,
मैं प्यार नहीं करती तुमसे
ये सब ख़ुद से मान लोगे क्या,
और तुमसे दूर हूँ तो यक़ीन
मानो जी मैं भी नहीं पा रही हूँ,
जब से मिले हो रुला ही रहे हो,
बोलो अब जान लोगे क्या..!-
Bhai bolne wale bahut,
bhai maan ne wala na ek...
main dosti dekhi bahut,
Jo Na dekha wo dost...-
Mera dil bhar gaya hai duniya se
Faqat kuch dost hain , aur dost bhi kya ...😕-