swarnakala anita  
1.8k Followers · 3.4k Following

Student
Joined 11 August 2020


Student
Joined 11 August 2020
9 MAY 2022 AT 15:20

A mother is the truest friend we have, when trials heavy and sudden fall upon us; when friends who rejoice with us in our sunshine desert us; when trouble thickens around us, still she will cling to us, and endeavor by her kind precepts and counsels to dissipate the clouds of darkness, and cause peace to return to our hearts.💓🙏

-


27 JAN 2022 AT 14:40

Zindgi ne kuch is tarah ka rukh
liya
jisne jis taraf chaha mod diya
jisko jitni jarurat thi saath chala or
phir ek pal me tanha chhor
diya...— % &

-


14 JAN 2022 AT 14:41

"मैंने माँ से पूछा कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों हैं? माँ का सुंदर जवाब क्योंकि कंप्यूटर अपने मदरबोर्ड की सुनते हैं।

-


12 JAN 2022 AT 23:23

कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में

-


12 JAN 2022 AT 23:23

कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में

-


10 JAN 2022 AT 21:50

घर बनाने में वक़्त लगता है पर मिटाने में पल नहीं लगता दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता जो कमाता है महीनों में आदमी उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता....

-


10 JAN 2022 AT 15:31

किसी ने बहुत अच्छी बात की है रिश्ते कभी-कभी लालच एवम स्वार्थ से वशीभूत होकर टूटते हैं ,स्वार्थ कहाँ नहीं है पौधा भी लगाते हैं फल के लिए बच्चे भी बुढ़ापा का सहारा के लिए, मैं बहुत लालची हूं मेरे दोस्त ढ़ेर सारा प्यार और अपनों के विश्वास का..!

-


10 JAN 2022 AT 14:21

रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते
इन्हें इंसान खुद कत्ल करता है
कभी नफरत से कभी नजरअंदाजी से तो कभी गलतफहमी से

-


10 JAN 2022 AT 14:16

विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़े समुद्र बनकर क्या फायदा बनना है तो छोटे तालाब बनो जहाँ पर शेर भी पानी पिए तो गर्दन झुकाकर

-


9 JAN 2022 AT 16:28

ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है..!
फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है; और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है। हर पल में प्यार है हर लम्हें में खुशी है..! खो दो तो यादें हैं. जी लो तो जिंदगी है..!

-


Fetching swarnakala anita Quotes