ऐ चांद तू नखरे कब तक दिखाएँगा
"भारत" तेरा आशिक है, मिलने फिर से आएगा ...-
अपनी लंबाई का गुरूर है रास्तों को लेकिन,
वह मेरे कदमों के मिजाज नहीं जानता ...-
Dear ISRO,
टूटा है सम्पर्क
संकल्प तो नहीं
इक प्रयास गया है
विकल्प तो नहीं
विश्वास है हमें
तुम्हारी कर्म शक्ति पर
पहुंचेंगे हम चांद पर
थोड़ा देर ही सही।
-
हरेय हर पल तने साथ निभाया पृथ्वी मां भारती का
हरे हां भले राहु कारण हों कुछ छन् चंद्र ग्रहण मामा
समय आया आज पक्ष हमारे फर्ज़ निभाया भाई का
हर आनंदम्य पुत्र कह वंदे विश्व सम्मान बढ़ाया मामा
-
सभी वैज्ञानिकों को दिल से सलाम !
उन्होंने कर दिखाया...
स्वप्न को हकीकत में बदल डाला....
इतिहास में जुड़ा एक नया अध्याय,
भविष्य की ओर एक लंबी छलांग .....-
तू चाँद हे न इसलिए नखरे तो थोडे दिखायेगा
भारत भी तेरा आशिक हे दुबारा लोट कर आएगा-
Chandrayan once
did around moon
Can't tell
will be lost into you
or into the vastness
or both-