जिंदगी की आइस्क्रीम बड़ी स्वादिष्ट है
समय रहते चख लो
अगर एक बार पिघल जाए तो
फिर इसका स्वाद ले पाना मुश्किल है।।।
-
ये बेटियां क्यों इतनी जल्दी बड़ी हो जाती
ये बेटियां न जाने क्यों इतनी जल्दी बड़ी हो जाती है
अभी तो गूंजा था मेरा घर तेरी नन्ही किलकारियों से
चुपके से तु आई थी मेरी जिंदगी को खुशियों से भरने
आज तुतलाती आवाज़ से बुलाती है तू मां, एहसास होता है, मुझे पा लिया मैंने मेरी परछाई को
तू धड़कन है मेरी इस बेजान सी जीवन की
तेरे लिए ही हस्ती अब मेरी जिंदगी।।
-
We lost a gem
The most scary moment for our nation
How we will cope up from this situation
-
आप जैसा न कोई था ,न होगा
आप थे हमारे देश के लिए गौरव
आपके प्रयासो ने किया भारत को हर क्षेत्र में विजेता
यह था नीयती का लिखा जो खो दिया हमने भारत का रत्न
है गंभीर शोक में डूबा मेरा भारत ।।।
-
अब चमकेंगे मेरे सितारे
जो आसमान में खो गए थे
मंजिलों को कामयाबी के राहों तक लेकर जाऊंगी
अब मुट्ठी भर रेत से ख्वाबों का महल सजाऊंगी।।।
-
For a new challenge in my life
So I can do something better
I can't make my life mess
So I wait like a chaser-
तन्हाइयों का मौसम देखो कैसा आया है
वो दुर है मुझसे इसलिए तो आंखों ने मुझे भिगोया है।
पता है सब कुछ पहले जैसा नहीं हो सकता
फिर भी आंखों में तेरा नूर है बसता।
शिकवा नहीं अब तुझसे कोई
अब तू रहना अपनी दुनिया में खुश
यही मैंने अल्फाज़ो को फ़रमाया है।।।।-
Bhor sokale bajlo sonkho
Sewali phuler gondho chhodalo
Mahalayar dhune mete uthlo mon
Pujor opekha ar kichhu khon
Cholo kori pujor ayojon
-
खामोशी और सब्र का तालमेल भी अजीब होता है
खामोशी अंदर ही अंदर हमें खा जाती है
सब्र हमारे अंदर की चेतना को जगाती हैं।।।-
इस भाग दौड़ की जिंदगी में न है हमें समय का ठिकाना
कुछ पल अगर मिल जाएं तो हम जी ले दोबारा !!-