Sucess comes outside of your comfort zones..
-
अपनी हर श्वास करते राष्ट्र पर कुर्बान,
जान गवा कर भी अमर होते जवान,
माँ भारती की हैं ये सच्ची संतान,
शीश नवा हम करते उनका सम्मान ।।-
आसमान भी गिरेगा तो जमीन पर ही आएगा,
बस कुछ "सितारे" टूटकर औऱ ऊँचे हो जाते हैं ।-
आज हमारा प्यारा भारत,फूट फूट कर रोया है।
शेर बिपिन रावत को हमने, आज अचानक खोया है।।
डोकलाम और म्यांमार के नायक, हमको छोड़ गए।
पत्नी सहित हमारे नायक हमसे ही मुंह मोड़ गए।।
जिसकी दम से हर दुश्मन को हमने घूल चटाई है।
मुल्क पड़ोसी ने सीमा पर अपनी फौज हटाई है।।
उस नाहर का जाना हमको लगा बहुत दुखदाई है।
एक हादसे में नाहर ने अपनी जान गंवाई है।।
पत्नी ने भी हर पल उनका ऐसे साथ निभाया है।
साथ विदा हो गई सुहागिन दुनिया को बतलाया है।।
हम फ़ौजी हैं हर पल हमको प्रिय लगता है हिंद चमन।
हे भारत के वीर पुरुष , तुमको अंतिम है आज नमन।।
– अज्ञात
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
💐💐🙏🏼🙏🏼-
देश के रत्नों का एक डोरी टूटा है
निशब्द हूँ😭 मैं आज😭
जो इस, अनसुलझे-अनहोनी को देखा है 😭
सभी योद्धाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 😭💐 🇮🇳
जय हिंद🇮🇳
वंदे मातरम्
इंकलाब जिंदाबाद
भारत माता की जय-
இந்திய முப்படை தளபதி
உயர் திரு விபின் ராவத்
அவர்களின் மறைவு
என்னை மிகவும்
வருத்தமடைய
செய்திருக்கிறது
என்னை ஈர்த்த
ராணுவ தளபதி..
இந்தியா இன்று
தலை சிறந்த
ராணுவ உயர்
அதிகாரிகளை
இழந்துள்ளது...
இந்தியாவின்
கருப்பு தினம்..
அனைவரின் ஆன்மா
சாந்தியடைய இறைவனை
பிராத்திக்கிறேன்
-
⭐Ball party ⭐
इन लम्हो को दिल में उतार लूँ ।
सारी उम्र तुम्हारी बाहों में बीता दु।
कुछ कसक है इन आँखों में ।
शराब से ज्यादा तुम में मदहोश हो जाऊ ।-