" सर झुके बस उस शहादत में ,
जो 'शहीद' हुए है हमारी हिफाज़त में ..! "
-
तेरे मेरे से उठकर कुछ भारत मां का मनन करें ।
देशहित में कुछ सुन्दर करने का हम भी जतन करे
भारत के वीरों ने संभाली है सुरक्षा सीमाओं की
अंदरूनी खतरों से हम सुरक्षित अपना वतन करें
हम अमन में रह पाए न्यौछावर अपने प्राण किए
आज मिलकर भारतवासी उन वीरों को नमन करें-
वो तुम्हे धर्म ओर जात के नाम पर लड़वाएंगे...
पर तुम
हम सब हिंदुस्तानी एक है पर अड़े रहना..-
उन सपूतो कि जय जो
इस दिवस कि शान थे,
हर उन शहीदों को नमन
जिसने आज के दिन
गवाए प्राण थे।
वो नीर भी अमृत कहलाया
होगा, जिसमें इन वीरो का
लहु समाया होगा।
अपने प्राण की बलि देकर
मां भारती का मान बढाया है।
हर वीर शहीद अमर कहलाया है,
जो भारत के लिए न्यौछावर हुआ है।
-
Mai Khud Ko Na Hindu Keahta Hun,
Nahi Mushalmaan Keahta Hun.
Mai Ek Hindustan Ka Wasi Hun,
Khud Ko Hindustani Keahta Hun.-
आज का दिन भी कमाल का है
रक्षक और रक्षा का दिन एक साथ है
Happy independence day
Happy raxabandhan-
ना मैं हिंदू हूं,,,ना मुसलमां ।।
ना मैं पाकिस्तान का वासी हूं ।।
ना मैं हिंदुस्तान का वासी हूं ।।
मैं भारतीय हूं,,,हां मैं भारतीय हूं,,,
भारत देश का वासी हूं,,,मैं भारत देश का वासी हूं ।।
तरस रहा हूं, उस भाईचारे को,,,
जो था मेरे भारत में,,,2
मुस्लिम के लिए हिंदू मरे,,,
हिंदू के लिए मुस्लिम मरे ।।
सिखों की कुर्बानियों को,,,
भला कौन जो भूले है,,,
देश आजाद कराने के लिए,,,
कितने फांसी झूले है ।।
हां मैं उस देश का निवासी हूं,,,
मैं भारत का वासी हूं,,,-
देखेगा ज़माना
वो भी टाईम आएगा
जब फ़ौज की वर्दी के उपर
तेरे भाई का नाम छाएगा।-
Koi Hindu Hai Ya Muslim Hai,
Ya Hai Kisi Aur Jaati Ke Insaan...
Hum Sub Hindustan Ke Wasi Hai,
Hindustan Hi Hai Humari Peahchan...-